न्यूज़ डेस्क : स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के सभी स्कूलों में तिरंगा फहराया जाएगा। इस मौके पर ध्वजारोहण के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला मुख्य शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए कहा है। स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय प्रशासन की अनुमति से बच्चों को शामिल किया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग ने एक अगस्त से स्कूलों में टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ को नियमित रूप से ड्यूटी पर आने के लिए कहा है। स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजन भी किया जाएगा। कोविड एसओपी के तहत हर स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।
स्कूल शिक्षा निदेशक जम्मू डॉ. रवि शंकर शर्मा ने सभी स्कूलों से आयोजन के फोटो और वीडियो को निदेशालय से साझा करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर एक सप्ताह से ऑनलाइन गतिविधियां चल रही हैं।
इसमें राष्ट्रगान, कहानी प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियां चल रही हैं। उन्होंने कहा कि संभाग के हर स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्कूलों में पौधरोपण अभियान भी चलाया जाएगा।
Comments are closed.