मध्यप्रदेश की जनता के लिए टाइगर मामा ने जारी किया अपना हेल्पलाइन नंबर

भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जो मामा के नाम से मशहूर है आज से वो टाइगर मामा के रूप मे भी जाने जाने लगे l अपने विधानसभा मे चुनाव के बाद मिलने गए, जहां जनता ने बहुत ही भावुक होकर उनका स्वागत किया और कुछ लोगी के आँखों से आंशु भी बह ने लगे ,जिसे देख वो खुद भावुक हो कर उन्होंने कहा आप सब चिंता मत करो टाइगर अभी जिन्दा है  l यह दर्शाता है की शिवराजसिंह चौहान भले ही चुनाव हार गए हो परन्तु उनकी लोकप्रियता अभी भी कम नहीं हुई है l शिवराजसिंह चुनाव के बाद अभी तक जनता के बीच मे ही है और जनता को यह आश्वासन देते रह रहे है की आप सब चिंता मत करो मै हू l 

 

शिवराजसिंह की प्रदेश की जनता से इतना लगाव है की वह भावुक हो कर यह बार बार कहते रह रहे है की वह वापिस आयेंगे हो सकता है पांच साल या हो सकता है उसके पहले l जिससे यह भी अंदाजा लगता है की शायद बीजेपी अभी भी जोड़तोड़ कर सरकार बनाने का प्रयास कर रही है l  वह अभी प्रदेश मे आभार यात्रा भी निकालने वाले है जो आगामी लोकसभा चुनाव के लिए फ़ायदामंद हो सकता है l

 

 शिवराजसिंह ने यह  बात और बोल कर प्रदेश की जनता का हौसला बुलंद किया की टाइगर अभी जिन्दा है ! यह घोषणा बीजेपी और उनकी समर्थकों मे जहा नई जान फूक रही है वही शिवराजसिंह ने प्रदेश की जनता की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया l उन्होने यह घोषणा कर कहा की वह खुद और उनकी टीम प्रदेश की जनता की सहायता के लिए हमेशा तैयार है l हेल्पलाइन नंबर है —0755- 2545678 

Comments are closed.