इंदौर, 22 अप्रैल 2018: चड़दी कला परिवार और मध्यप्रदेश पंजाबी साहित्य अकादमी के रीजनल पार्क के सामने तीन दिनी ‘बैशाखी मेले’ के आखरी दिन यहाँ करीब दस हजार लोग पहुंचे। झूले और फ़ूड झोन पर लोगों ने जमकर मजे किये और मेले का आनंद उठाया। रात 8 बजे पंजाबी सिंगर अनमोल के मंच पर आते ही समां बंधा और लोगों ने उनके गीतों का जमकर लुत्फ तो उठाया ही, भांगड़ा करने पर लोग मजबूर हो गए।
मोहाली (चंडीगढ़) की अनमोल गगनमान का बैंड ‘पंजाबों म्यूजिकल बैंड’ पुरे पंजाब के अलावा देशभर में खास मशहूर है। देश सहित कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्युजीलैंड में अनमोल अपने गीतों से लोगों को थिरका चुकी है। आज मंच सम्हालते ही अनमोल ने अपने एलबम के गीतों पर गाना शुरू किया तो एक के बाद एक पंजाबी गानों पर समां बंध गया। 10 लोगों की टीम ने 7 लड़कियां और 3 लड़के है। अनमोल खुद के ही गीतों को स्टेज पर गाती है। आज अनमोल ने अपने एलबम से ‘वला वाली पग…’, ‘काला शेर…’, ‘नखरों…’, ‘मिर्जा…’ और ‘फूलों वाली गड्डी…’ गाकर लोगों का दिल जीत लिया। ये अनमोल के ग्रुप का इंदौर में पहला शो था, लेकिन इन्दौरीयन्स के उत्साह देखकर अनमोल ने एक बार फिर से इंदौर आने की इच्छा जाहिर की और कहा कि जल्दी ही इंडोरियों के बीच एक बार फिर आकर गाएंगी।
Related Posts
मेले के आयोजक हरप्रीत सिंह बक्शी ने बताया कि मेला सभी के लिए खुला है। मेला स्थल पर सिक्ख गुरुओं पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। मेले स्थल में अंदर प्रवेश करते ही 160 फ़ीट एरिया में एक प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें शुरुआत अरदास के पोस्टर से हो रही है। यहाँ दस गुरुओं के फोटो भी लगाये गए है। साथ ही सिक्ख तीर्थ स्थल ले फोटो भी यहाँ इस प्रदर्शनी में देखे जा सकते हैं। प्रदर्शनी में अकाल तख्त साहेब, पटना साहेब श्री हरमंदर पटना साहेब, दमदमा साहेब, सचखंड श्री हजुर साहेब नांदेड़ और गुरुद्वारा केशगढ़ अनंतपुर साहेब के चित्र भी देखे जा सकते हैं। चार साहेबजादे का वर्णन भी इसी प्रदर्शनी का हिस्सा है। मेले में पंजाबी और इंदौरी फ़ूड के करीब 30 स्टॉल और पंजाबी ड्रेसेस के करीब 8 स्टॉल लगे है। इसके अलावा भी मेले में कई चीजें बिक रही हैं।
मेले के जगह-जगह इंदौर के सिक्ख समाज के गौरवशाली लोगों के फोटो भी लगाये गए हैं। ताकि नयी पीढ़ी उनके द्वारा किये गए समाज के कामों के बारे में जान सके। ऐसे करीब 40 फोटो यहाँ लगे हैं।
Comments are closed.