OnePlus 9 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिये इसकी किंमत और स्पेसिफिकेशन

न्यूज़ डेस्क : OnePlus 9 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। OnePlus 9 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जिनमें OnePlus 9, OnePlus 9 Pro, OnePlus 9R शामिल हैं। OnePlus 9 सीरीज का कैमरा स्वीडिश कैमरा ब्रांड Hasselblad के सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है। OnePlus 9, OnePlus 9 Pro में स्नैपड्रैगन 888 प्रोससर दिया गया है। इसके अलावा इन दोनों फोन में 120Hz की डिस्प्ले दी गई है। इन तीनों स्मार्टफोन के साथ OnePlus Watch भी लॉन्च हुई है जो कि कंपनी की पहली स्मार्टवॉच है।

 

 

 

 

OnePlus 9, OnePlus 9 Pro, OnePlus 9R, OnePlus Watch की भारत में कीमत

OnePlus 9 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपये है। वहीं OnePlus 9 Pro के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 64,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये है। OnePlus 9R के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 43,999 रुपये है। OnePlus Watch की कीमत 16,999 रुपये है।

 

 

 

 

OnePlus 9 की स्पेसिफिकेशन

OnePlus 9 में एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 है। इसके अलावा इसमें 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का है। डिस्प्ले की क्वॉलिटी फ्लुइड एमोलेड है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन के लिए 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। इसमें मल्टीलेयर कूलिंग सिस्टम भी है जिसे कंपनी ने वनप्लस कूल प्ले नाम दिया है।

 

 

 

OnePlus 9 का कैमरा

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX689 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। वहीं दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है जो कि अल्ट्रा वाइड एंगल है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.4 है।

 

 

 

OnePlus 9 की बैटरी

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ रैप चार्ज 65T फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। फोन का वजन 183 ग्राम है।

 

 

 

OnePlus 9 Pro की स्पेसिफिकेशन

OnePlus 9 Pro में एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 है। इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की क्वॉड एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3216 पिक्सल है। डिस्प्ले की क्वॉलिटी फ्लुइड डिस्प्ले 2.0 एमोलेड है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन के लिए 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

 

 

 

OnePlus 9 Pro का कैमरा

इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX789 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। लेंस के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन दोनों मिलेगा। दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है जो कि अल्ट्रा वाइड एंगल है। तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। सेल्फी के लिए इसमें भी 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.4 है और इसके साथ भी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है।

 

 

OnePlus 9 Pro की बैटरी

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ रैप चार्ज 65T फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। फोन का वजन 183 ग्राम है। इस फोन को IP68 की रेटिंग मिली है और इसका वजन 197 ग्राम है।

 

 

 

OnePlus 9R की स्पेसिफिकेशन

OnePlus 9R में भी एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है। फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसमें भी 4500mAh की बैटरी है जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

Comments are closed.