प्रख्यात गायिका एवं अभिनेत्री धृति सहारन ने भी बिखेरा अपने आवाज का जादू
धृति सहारन ने अपनी जादुई आवाज़ एवं प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इंदौर 1 मार्च 2019 – एस.के.सी.लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में आज तीन दिवसीय तकनीकी एवं सांस्कृतिक फेस्ट “युवानः 2019 की शुरुआत हुई, एल एन सी टी का यह टेक फेस्ट “युवानः 2019 जिसकी थीम focus, create and invent yourself है,टेक्निकल एवं कल्चरल प्रतियोगताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में छुपी हुई प्रतिभा को विकसित करने का एक श्रेष्ठ प्रयास है। इस टेक फेस्ट में रोडीज़ , रिंग टॉस ,सिटोलिआ , क्रिकेट ,कैरम टेबल टेनिस ,वॉली बॉल ,बैडमिंटन ,चैस जंक यार्ड ,चैन रिएक्शन ,टग ऑफ़ वॉर ,मटकी फोड़ ,ट्रेसर हंट,नीडल थ्रेड गेम ,अंताक्षरी ,बैलून एक्टिविटी,मैमोरी गेम टंग ट्विस्टर,पॉमिस्ट्री ,कैसिनो, रोबो वॉर ,रोबो रेस ब्लाइंड कोडिंग ,फार्मा क्विज ,टेक्निकल क्विज के अतिरिक्त हाट बाजार,फैशन शो ,डी जे नाईट, मेगा डांस एंड सिंगिंग प्रतियोगिता, मटकी-फोड़, रंगोली ,नेल आर्ट,मेहंदी,सलाद डेकोरेशन , एवं फोटोग्राफी एंड शार्ट फिल्म डाक्यूमेंट्री जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। उद्घाटन समारोह के शानदार आयोजन पर एस के सी एल एन सी टी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के एम् डी श्री सुप्रभात चौकसे ने हर्ष व्यक्त किया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि, महाप्रबंधक महिंद्रा एंड महिंद्रा ,बी ज़ी सुरेश, विशेष अतिथि प्रबंधक साँची प्लांट श्री आशुतोष दिघे, प्रबंधक महिंद्रा एंड महिंद्रा श्री गौतम त्रिवेदी,एवं प्रबंधक पारले जी प्लांट श्री आशीष तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री बी ज़ी सुरेश एवं विशेष अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बी ज़ी सुरेश ने कहा कि इस प्रकार की स्पर्धाएँ विद्यार्थियों को अनुशासित एवं जागरूक बनाने में सहायक होती हैं और उन्हे एक ज़िम्मेदार नागरिक भी बनाती हैं।उन्होंने कहा की इन स्पर्धाओं के माध्यम से विद्यार्थी अपने सैद्वांतिक ज्ञान को व्यावहारिक ज्ञान में परिवर्तित कर सकते है जो उनके भविष्य निर्माण मैं सहायक होगा।
समारोह के विशेष अतिथि श्री आशुतोष दिघे ने कहा की कॉलेज मैनेजमेंट एवं विद्यार्थियों द्वारा टेकफेस्ट की तैयारियों को देखकर ख़ुशी का अनुभव होता है। उन्होंने उम्मीद की कि इस टेक फेस्ट की विभ्भिन टेक्निकल प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रमों मैं भाग लेकर विद्यार्थी उत्तम ज्ञान प्राप्त करेंगे एवं अपने कौशल को सिद्ध करेंगे।
उद्घाटन समारोह में संस्थान के ग्रुप एडवाइजर श्री एस के दास ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में तकनीकी एवं सांस्कृतिक स्पर्धाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। एल एन सी टी के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार रावत बताया कि टेक फेस्ट में एल एन सी टी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के 05 तकनीकी एवं प्रोफेशनल संस्थानों के लगभग 1500 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान विभिन्न प्रकार की तकनीकी एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा एवं विजेताओं को आकर्षक पुरुस्कार भी भी दिए जायेंगे।
तकनीकी एवं सांस्कृतिक फेस्ट “युवानः 2k19 के उद्घाटन दिवस की शाम को प्रख्यात गायिका एवं अभिनेत्री धृति सहारन स्टार नाईट का आयोजन भी किया गया। धृति सहारन ने अपनी जादुई आवाज़ एवं प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. |
उद्घाटन समारोह में ग्रुप डायरेक्टर एल एन सी टी डॉ अविनाश देसाई , प्राचार्य एल एन सी टी एस डॉ संध्या बघेरिआ , प्राचार्य एल एन सी पी डॉ आर के नीमा ,प्राचार्य एल एन सी पी एस डॉ दीपक अग्रवाल ,रजिस्ट्रार एल एन सी टी एस श्री एम् के दवे, सभी फैकल्टी मेंबर्स एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे |
Comments are closed.