तीन बेटियाँ है कुँवारी, बाप ने की चौथी शादी की तैयारी, बेटी पहुंची थाने

न्यूज़ डेस्क : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से अनोखा मामला सामने आया है। बारादरी थाना क्षेत्र निवासी 65 साल के व्यक्ति ने दो पत्नियों का इंतकाल होने के बाद 25 साल की युवती से तीसरी शादी की। अब वह चौथी शादी करने की फिराक में है, जबकि घर में तीन जवान बेटियां हैं। 

 

गुरुवार को बड़ी बेटी ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत की। कहा, पुलिस उसके पिता की हरकतों पर लगाम लगाए। एसएसपी दफ्तर में शिकायत करने पहुंची चक महमूद की युवती ने बताया कि उसकी मां की मौत हो चुकी है। 

 

वह तीन बहनें और दो जवान भाई हैं। उनकी मां से पहले उनकी सौतेली मां की भी मौत हो चुकी है। पिता की उम्र 65 साल है, अब उन्होंने बिहार की 25 साल की महिला से शादी कर ली है। पिता अब चौथी शादी करने की कोशिश में हैं। आरोप लगाया कि पिता उसकी और बाकी बहन-भाइयों की शादी नहीं कर रहे हैं। संपत्ति में भी हिस्सा नहीं दे रहे हैं। शिकायतें सुन रहीं सीओ टू सीमा यादव ने बारादरी इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

Comments are closed.