सहारनपुर। यूपी-100 की करतूत को सार्वजनिक करने वाले चश्मदीद जावेद को अब इंस्पेक्टर जनकपुरी परेशान कर रहे हैं। पिछले दो दिन में 15-20 बार थाना जनकपुरी की पुलिस जावेद के पान के खोखे व बाइक मिस्त्री की दुकान पर पहुंच रही है। पुलिस वालों के खिलाफ गवाह बनने का अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं दुकान के अंदर खड़ी ग्राहक की बाइक व जावेद की एक्टिवा को जबरदस्ती रिक्शा में लाद कर थाने ले गए, जहां उनका चालान कर सीज कर दिया गया।
चश्मदीद जावेद का मकान लिंक रोड पर है। घर के नीचे ही बाइक मिस्त्री की दुकान व पान का खोखा है। गुरुवार रात हाईस्कूल के छात्र अर्पित व सन्नी दुर्घटना का शिकार हुए तब जावेद, आकाश सचदेवा तथा शालू ही मौके पर पहुंचने वाले पहले तीन युवक थे। यूपी-100 को फोन कर बुलाने व फिर पुलिसकर्मियों के अमानवीय चेहरे को जगजाहिर करने की वीडियो भी इन्होंने ने ही बनाई थी।
जावेद का आरोप है कि रविवार को थाना जनकपुरी का दारोगा सुभाष कुमार दो सिपाही लेकर दुकान पर आया। बोला कि तुम्हारी वजह से पुलिसवाले जेल जाने वाले हैं। तभी इंस्पेक्टर जनकपुरी शैलेंद्र कुमार शर्मा भी आ गए। धमकी दी कि मै देखूंगा तुम्हें, कैसे तुम्हारी दुकान चलती है। बोले कि खोखे के नाम पर तुम यहां लोगों को शराब पिलवा रहे हो। इसके बाद पुलिसकर्मी दुकान में घुस गए और सामान बाहर फेंक दिए। स्कूटी और बाइक रिक्शे पर लादकर थाने ले गए और चालान काट दिया।
जावेद के पास एक्टिवा के कागज नहीं थे, इसलिए सीज कर दी गई। दुकान में शराब व हुक्का पिलाने की शिकायत थी, इसी को जांचने के लिए पुलिस गई थी।
Comments are closed.