देश में पांच लाख से ज्यादा वोटों से जीते यह दोनों उम्मीदवार

न्यूज़ डेस्क : देश में अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक दो प्रत्याशियों की जीत पांच लाख से अधिक  वोटो से हुए है। यह दोनों ही प्रत्याशी बीजेपी आए है।

 

पहले उम्मीदवार है खुद बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह  जो की  लगभग पांच लाख चौपन हजार वोटों से जीत गए हैं। वहीं दूसरे उममीदवार है इंदौर के बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी जो कि लगभग पांच लाख छियालिश हजार वोटों से जीत गए है। यह जीत भारत के वोटरों की मंशा को दर्शाता है l यह दोनों ही प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ रहे है और दोनों नई ही रिकॉर्ड जीत दर्ज की है ।

 

Comments are closed.