‘सारेगामा कारवाँ‘ के साथ अपनी बहनों को सरप्राइज करें
इस रक्षाबंधन उपहार देने का अंदाज बदलें
रक्षा बंधन एक बेहद खास त्योहार है। यह भाई एवं बहन के बीच एक बहुत खास बंधन का जष्न मनाता है। आमतौर पर इस खास अवसर पर उपहार देने की परंपरा है। इस रक्षा बंधन इस बारे में थोड़ा और सोचें कि आप अपनी बहन को क्या तोहफा देना चाहेंगे। ‘सारेगामा कारवाँ‘ के जरिये अपनी ‘प्यारी बहना‘ को दिल को छू लेने वाले संगीत का उपहार देकर अपना प्यार दिखायें। सारेगामा कारवाँ एक पोर्टेबल डिजिटल म्यूजिक प्लेयर है। देष में संगीत के कालातीत संग्रह की सबसे बड़ी कंपनी सारेगामा इंडिया ने इस साल की शुरूआत में इसे लाॅन्च किया था।
संगीत सनातन होता है और इसलिये यह अपने प्रियजनों को देने के लिये एक बिल्कुल उपयुक्त उपहार है। सारेगामा कारवाँ में 5000 सदाबहार हिन्दी गाने प्रीलोड किये गये हैं। कारवाँ के म्यूजिक कलेक्षन को काफी ध्यान से चुना गया है। इन गानों को प्रतिष्ठित कलाकारों, मधुर गीतों और संगीतकारों के आधार पर वर्गीकृत किया गया है। अमीन सयानी के गीतमाला से लेकर आर.डी.बर्मन के दिलों की धड़कन को बढ़ा देने वाले सुपरहिट गानों तक को इसमें शामिल किया गया है। आप बस जाॅग-डायल से कोई भी कैटेगरी चुनें और संगीत के स्वर्णिम युग में खो जायें।
आप यूएसबी ड्राइव को प्लग-इन कर अथवा ब्लूटूथ के जरिये कारवाँ से अपने फोन में गानों को स्ट्रीम कर अपने पर्सनल कलेक्शन का भी आनंद उठा सकते हैं। सारेगामा कारवाँ संगीत और यादों के प्यार को दर्शाने के लिये एक परफेक्ट तोहफा है।
वैरिएशन्स: यह उत्पाद इलेक्ट्रिक ब्लू, पोर्शलीन व्हाइट, ब्राउन और ब्लैक में उपलब्ध है।
कीमत: इलेक्ट्रिक ब्लू और पोर्शलीन व्हाइट के लिये 5990 रूपये।। ब्राउन और ब्लैक के लिये 6490 रूपये
उपलब्धता: सभी प्रमुख ई-रिटेल चेन्स और आपके नजदीकी इलेक्ट्राॅनिक स्टोर पर
Comments are closed.