85 लोगों को हीरो बनने के लिए मारा डाला इस नर्स ने

 न्यूज़ डेस्क : पूर्व नर्स नील्स होएगेल को अपनी ड्यूटी के दौरान 85 लोगों की हत्या करने के दोष में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. वह 2005 तक जर्मन अस्पताल में काम करता था. शांतिकाल में वह जर्मनी का सबसे खतरनाक सीरियल किलर बन गया है l

    

 

सीरियल किलर और पूर्व नर्स नील्स होएगेल को 85 लोगों की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. न्यायाधीश  सेबेस्टियन बेहरमैन ने दोषी से कहा, “तुम्हारा जुर्म अकल्पनीय है l सामान्य इंसान का दिमाग इस तरह का जुर्म सोच भी नहीं सकता l” आगे उन्होंने कहा कि ऐसा महसूस हो रहा है जैसे वो मौतों का अकाउंटेंट हों. ऐसी चीजों को बुरे से बुरे सपने में भी नहीं सोचा जा सकता है l

 

 

होएगेल पर जून 1999 से 2005 के बीच 100 मरीजों की मौत का आरोप लगा. मारे गए लोग अलग-अलग उम्र और पृष्टभूमि के थे l इनमें से कुछ ज्यादा बीमार थे तो कुछ ठीक हो रहे थे l होएगेल जर्मन राज्य लोअर सैक्सॉनी के मेडिकल सेंटरों में काम करता था. वहीं इन सब लोगों की हत्या हुई l

 

ऑल्डनबर्ग की अदालत ने दोषी को सबसे कठोर आजीवन कारावास की सजा दी है. इसका मतलब है कि दोषी आजीवन जेल में रहेगा. साधारण आजीवन कारावास में दोषी व्यक्ति 15 साल की कैद के बाद पैरोल की अपील कर सकता है l लेकिन होएगेल के जुर्म को जघन्य अपराध माना गया है l इसलिए उसे पूरी जिंदगी में कभी पैरोल नहीं मिल सकेगी l

 

पीड़ितों से  मांगी माफी : अदालत में जिरह खत्म होने के दौरान 42 वर्षीय होएगेल ने पीड़ित लोगों के रिश्तेदारों और दोस्तों को संबोधित किया. उसने इन सभी लोगों से माफी मांगी l ओल्डेनबुर्ग के एक क्लीनिक और डेलमेनहोर्स्ट के एक अस्पताल में काम करते हुए होएगेल मरीजों को जानबूझकर एक खास दवाई दे देता था l इससे उनकी हृदयगति रुकने लगती थी. फिर वो उन्हें पुनर्जीवित करने की कोशिश करता, जिससे उसे शाबाशी मिल सके. लेकिन कई बार उसका यह स्टंट गलत हो जाता और मरीज की मौत हो जाती l

 

Comments are closed.