यह है क्रिकेट के पाँच ऐसे खिलाडी जो कभी जीरो पैट आउट नहीं हुए

न्यूज़ डेस्क : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर रोज नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। खिलाड़ी हर दिन नए मुकाम हासिल करते हैं। आजकल के फटाफट क्रिकेट के दौर में रिकॉर्ड्स की तो बारिश हर मैच में हो जाती है, लेकिन कुछ रिकॉर्ड बेहद ही खास होते हैं। जैसे सचिन के शतकों का शतक, कुंबले का एक पारी में दस विकेट लेना। ऐसे तमाम रिकॉर्ड्स से क्रिकेट का पन्ना भरा है, लेकिन एक रिकॉर्ड है जो हर क्रिकेटर के करियर में बेहद ही अहम होता है और वो है कभी भी जीरो पर आउट नहीं होना। आइए आपको बताते हैं उन पांच क्रिकेटर्स के बारे में जो अपने अंतरराष्ट्रीय वन-डे करियर में कभी डक नहीं हुए हैं।

 

 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक्स रुडोल्फ ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 45 वन-डे मैच खेले हैं, जिसकी 39 पारियों में उन्होंने 1174 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सात अर्धशतक भी जड़े हैं और उनका उच्चतम स्कोर 81 रन रहा। रुडोल्फ अपने एकदिवसीय करियर में कभी शून्य पर आउट नहीं हुए।

 

इस लिस्ट में एक और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी है। पीटर कर्स्टन ने 1991 से 1994 के बीच दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए 40 मैच की 40 पारियों में 1293 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने नौ अर्धशतक जड़े और उनका उच्चतम स्कोर 97 रन रहा। कर्स्टन भी अपने वन-डे करियर में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए।

 

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा का नाम भी इस सूची में शामिल है। उन्होंने 1978 से 1985 तक भारतीय टीम के लिए खेला। इस दौरान यशपाल शर्मा ने 42 मैच की 40 पारियों में 883 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रन रहा। यशपाल ने अपने करियर में कुल चार अर्धशतक लगाए और कभी जीरो पर आउट नहीं हुए।

 

 

स्कॉटलैंड के खिलाड़ी मैथ्यू क्रॉस ने 2014 से 2019 के बीच कुल 52 वन-डे मुकाबले खेले। उन्होंने कुल 48 पारियों में 1136 रन बनाए। इस दौरान दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए, लेकिन कभी शून्य पर आउट नहीं हुए।

 

इस लिस्ट में पहले नंबर पर केप्लर वेसल्स का नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों देशों के लिए खेला। वेसल्स 100 से ज्यादा वन-डे मैच खेलने के बावजूद कभी जीरो पर आउट नहीं हुए। 1983 से 1994 के बीच केप्लर वेसल्स ने 109 मैच की 105 पारियों में 3367 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक लगाया और 26 अर्धशतक जड़े।

 

Comments are closed.