PNB बैंक में हुई 6 लाख 64 हजार की लूट का हुआ पर्दाफाश ।
लुटेरा निकला पूर्व सैनिक, पैसा और बंदूक बरामद
न्यूज डेस्क : घटना के तत्काल बाद करीब 50 पुलिस कर्मियो के दल ने घटनास्थल से लेकर आरोपी के घर तक छाने करीब 1172 सी सी टी वी कैमरे, इसी के आधार पर पहुंचे आरोपी के घर तक। घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल जिसका रंग हरा था उसको करीब 100 घरो में तलाश कर ढूंढ निकाला।
आरोपी के घर से बरामद हुये पंजाब नेशनल बैंक से लूटे गये 03 लाख रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 315 बोर की लायसेंसी बंदूक एवं कारतूस । घटना में उपयोग की गई रैनकोट, जूते व बैग तथा मोटरसाईकल हुई जप्त । आरोपी पंजाब नेशनल बैंक के आस–पास गार्ड की नौकरी करता था वहीं से उसने की थी बैंक की रैंकी। आरोपी की धरपकड हेतु तीन टीमे रवाना।
दिनांक 16/07/2024 को शाम करीबन 04.30 बजे पंजाब नेशनल बैंक शाखा स्कीम न 54 विजयनगर इंदौर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा रेनकोट पहनकर एवं चेहरे पर नकाब लगाकर बैंक के अंदर घुसकर अपनी रायफल से फायर कर बैंक में आतंक मचा दिया। तथा केशियर से साथ में लाये हुये बैग में 06 लाख 64 हजार रूपये रखकर सिर्फ 04 मिनट में घटना को अंजाम देकर अपनी हरे रंग की मोटरसाईकल से घटनास्थल से भाग गया।
सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय श्री अमित सिंह एवं श्री मनोज श्रीवास्तव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये डीसीपी जोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा एवं क्राइम ब्रांच से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री राजेश दंडोतिया को निर्देशित किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेन्द्र सिंह एवं एसीपी विजयनगर श्री लालकृष्णचदानी मौके पर पहुंचे। जहा थाना लसूडिया, थाना विजयनगर का फोर्स भी मौजूद था। घटनास्थल पंजाब नेशनल बैंक में मौजूद कर्मचारियो से पूछताछ कर सी.सी.टी.वी फुटेज देखे गये जिसमें आरोपी का हूलिया काले रंग की रेनकोट पहने हुये तथा आर्मी के जूते, बैग तथा पंजाब नेशनल बैंक के बाहर आरोपी द्वारा प्रयुक्त हरे रंग की मोटरसाईकल से जाते हुये फुटेज प्राप्त होने पर तत्काल डीसीपी महोदय द्वारा टीमें बनाकर स्वयं इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
एक तरफ विजयनगर पुलिस की टीम उनि अनिल गौतम, एक टीम में टीआई लसूडिया श्री तारेश सोनी उनकी टीम तथा क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा घटनास्थल से आगे बढ़ते हुये सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किये। टीमें फुटेज देखते देखते बापट चौराहे तक पहुंची उसके बाद फिर एम आर 10 पकडकर गौरी नगर, दीनदयाल उपाध्याय नगर, लवकुश आवास विहार, अभिनंदन नगर, गौरीनगर से वीणा नगर, वीणा नगर से श्याम नगर तक पहुंची, इस दौरान सभी टीमो ने मिलकर तकरीबन 1172 सी सी टी वी कैमरे चैक किये। इस ऑपरेशन को स्वयं डीसीपी जोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा लीड कर रहे थे।
श्याम नगर में पहुंचने के बाद में रात्रि करीबन 04.30 बजे हो चुके थे फिर सारी टीमें श्याम नगर में आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त हरे रंग की मोटरसाईकल को घरो में झाक झाक कर देख रही थी। एक घर के सामने हरे रंग की मोटरसाईकल घटना से मिलती जुलती दिखाई दी। दरवाजा खटखटाने पर पडोसी बाहर आये उनसे पूछा कि क्या यह मोटरसाईकल जिसकी है क्या उसके पास बंदूक है तो उन्होने बताया कि हाँ वह व्यक्ति रिटायर्ड फौजी है और गार्ड का काम करता है और बंदूक भी रखता है। तत्काल उस घर को खुलवाया गया जहा एक महिला बाहर आई उससे जब पूछा गया कि यह मोटरसाईकल किसकी है तो उसने बताया कि मेरे पति अरूण कुमार सिंह पिता चन्द्रपाल सिंह की है पति के बारे में पूछते उसने बताया कि वह रात से ही कही चले गये है। महिला का नाम पूछते उसने अपना नाम प्रीति बताया, जब घर की तलाशी ली गई तो वहा घटना में लूटे गये 03 लाख रूपये जिस पर पंजाब नेशनल बैंक की स्लिप भी लगी हुई थी। उक्त रूपये के सम्बंध में प्रीति से पूछने पर उसने बताया कि अभी शाम 05.00 बजे मेरे पति ने लाकर मुझे दिये है तथा तलाशी में आरोपी द्वारा घटना में उपयोग की गई काले रंग की रेनकोट, काले रंग का बैग तथा पहने हुये जूते भी बरामद हुये जो विधिवत जप्त किये गये।
आरोपी अरूण कुमार सिंह क्वालतीपुर नयागाँव अलीगंज एटा उत्तरप्रदेश का रहने वाला है तथा इन्फेट्री (सेना का भूतपूर्व सैनिकरहा है।) जो घटना के बाद संभवतः उत्तरप्रदेश ही भागा है जिसकी तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमें बनाकर रवाना की गई है।
उक्त ऑपरेशन में डीसीपी जोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा एवं उनके जोन की सम्पूर्ण टीम का सराहनीय योगदान रहा समस्त कर्मचारियो को प्रथक से पुरूस्कार देने की घोषणा पुलिस आयुक्त महोदय श्री राकेश गुप्ता द्वारा की गई है।
*नाम आरोपी– अरूण कुमार सिंह पिता चन्द्रपाल सिंह राठौर निवासी कालुआ तिलपुर, नया गाँव तहसील अलीगंज जिला एटा उत्तरप्रदेश हाल 306 श्याम नगर मैन सुखलिया थाना हीरानगर इंदौर*
*बरामद सम्पत्ति:–*
(1) 03 लाख रूपये नगद।
(2) काले रंग का रैनकोट, बैग, जूते, हरे रंग की मोटरसाईकल हीरो स्पलेण्डर क्रमांक MP09-QS-8403 जप्त की गई है।
Comments are closed.