यह दोनों पिता – पुत्र जीते मध्यप्रदेश में

न्यूज़ डेस्क: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा सीट से पिता पुत्र की   यह जोडी  चुनाव में जीत पाने में सफल हुई है । वर्तमान  में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जो कि सरकार बनने के बाद विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं वह यहां से छिंदवाड़ा से लगभग 15000 वोटों से जीत चुके हैं  ।

उनके पुत्र नकुल नाथ जो कि अपने पिता कमलनाथ का उत्तराधिकारी बनने जा रहे हैं वह भी लगभग अपना चुनाव छिंदवाड़ा से लोकसभा का जीत चुके हैं। मध्य प्रदेश में पहली दफा हो रहा है कि एक साथ पिता-पुत्र एक ही लोकसभा क्षेत्र से विजई हो रहे हो ।

 

यह क्षेत्र छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है और कमलनाथ वर्तमान में यहां से कांग्रेस से लोकसभा सदस्य  है ।  मध्यप्रदेश में सरकार बनने के बाद कमलनाथ यहां के मुख्यमंत्री बने थे और उन्हें अपना लोकसभा पद छोड़ के विधायक का चुनाव लड़ना पड़ा था जिस पर वह विजई हुए हैं । वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस की स्थिति बहुत बुरी बनी हुई है कुल 29 सीटों में से 28 सीटों पर बीजेपी आगे बढ़ती दिख रही है।

Comments are closed.