इंदौर 02 अगस्त 19 . रैनाथोंन, रनिंग इवेंट के साथ साथ एक कॉन्सेप्ट , एक अनुभव भी है। सावन के मौसम में हरियाली तीज की रात को बारिश के पानी में रंगों को घोलकर इसे रंगीन बनाने का, AIM का एक अनूठा संकल्प है।
रैन के साथ रैना और फिर उसमें अपने अपने रंगों में चमकते दमकते रनर्स उस रात के अंधेरे को, बारिश की धुंद को करिश्माई स्वरूप देंगे। AIM के श्री नीरज याग्निक ने जानकारी दी कि इस तीसरे संस्करण में 21k की पेअर रन के साथ 42k की पेअर रन भी शामिल की गई है। कोई भी दो रनर्स एक साथ, एक दूसरे की हौसला अफजाई करते हुए 21k या 42k की रन पूरी कर सकते है। पेअर के प्रत्येक रनर को आधी दूरी दौड़ना होगा।
इस के साथ ही 21k की सोलो हाफ मैराथन भी है। इसका टाइमिंग रनर को दिल्ली या मुम्बई मैराथन के रेजिस्ट्रेशन हेतु मान्य होगा।
AIM के अध्यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल ने बताया कि अकादमी द्वारा वर्ष भर संचालित रनर्स ट्रेनिंग कैम्प्स के मध्य एक कम्पटीशन रखी गई है। AIM के पांच स्थानों पर निःशुल्क पूरे साल यह कैम्प चलाये जाते हैं जहां प्रोफेशनल ट्रेनर्स द्वारा रनिंग और हेल्थ फिटनेस संबंधित जानकारी और ट्रेनिंग दी जाती है। नेहरू स्टेडियम पर श्री अश्विन कुमार, अटल संकुल पर श्री मनीष गौड़, दशहरा मैदान पर श्री नीरज, मल्हार आश्रम पर श्री हर्ष और देवास में श्री जितेंद्र ट्रेनिंग हेतु सुबह 6 से 8 उपलब्ध रहते हैं।
सभी कैम्प्स के अपने कलर होंगे, उनका फ्लैग होगा और वे आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
सचिव श्री नवीन खंडेलवाल ने बताया कि सभी रनर्स कैम्प्स के रनर्स को उनका रंग लॉट्स ड्रा कर के राला मण्डल की खुशनुमा पहाड़ी पर किया था।उन्होंने कहा वैसे हम रनर्स का असली रंग तो पसीने का, मेहनत का, अपने जुनून का रंग है।
AIM के श्री गिरीश अग्रवाल के अनुसार प्रत्येक रनर को टाइमिंग चिप के साथ रनिंग बिब, टीशर्ट, मैडल, रात्रि भोजन, रूट पर एनर्जी ड्रिंक, डीजे म्यूजिक के साथ बारिश के मौसम में आनंद लेने का बेहतरीन मौका मिलेगा।
Comments are closed.