मेरे समय जेएनयू में कोई ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग नहीं था : विदेश मंत्री एस जयशंकर

न्यूज़ डेस्क : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नागरिकता कानून और जेएनयू मुद्दे से लेकर आतंकवाद पर अपनी राय रखते हुए पुरानी सरकारों को घेरा है। एस जयशंकर ने कहा कि नागरिकता मुद्दा या अनुच्छेद 370 या अयोध्या या जीएसटी मुद्दा समय बीतने के साथ-साथ हमने समस्याओं को बढ़ने दिया।

 

दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, मैं आपको निश्चित तौर पर बता सकता हूं कि जब मैं जेएनयू में पढ़ता था, तो हमने वहां कोई ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग नहीं देखा। आतंकवाद के मुद्दे पर विदेश मंत्री ने कहा, जब पठानकोट हमला हुआ तो पाकिस्तान ने भी माना कि कौन जिम्मेदार है। ये सरकार इस मामले में एकदम साफ है कि कौन पीड़ित है और कौन हमलावर। आज हमारे पास पहले के मुकाबले आज एक मजबूत निश्चय वाली सरकार है। हम समस्याओं से मजबूती और दृढ़ निश्चय के साथ निपट रहे हैं। हम इन समस्याओं को भविष्य के लिए छोड़कर नहीं जा रहे हैं। 

भारत की तरह कोई और देश आतंकवाद से इस कदर पीड़ित नहीं रहा है। इसे देखते हुए हमें किसी भी कीमत पर इसे सिर नहीं उठाने देना है। हमारे दुश्मन आतंकवाद को जिंदा रखना चाहते हैं। 

Comments are closed.