न्यूज़ डेस्क : राजस्थान में चल रहे राजनीतिक संकट को लेकर कभी कांग्रेस का हिस्सा रहे भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी पर निशाना साधा है। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर उन्होंने कहा, ‘मेरे पुराने साथी रहे सचिन पायलट को भी हाशिये पर किया जाता देख और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दरकिनार किए जाता देख कर दुखी हूं। इससे पता चलता है कि योग्यता और काबिलियत के लिए कांग्रेस में जगह नहीं है।’
इसके साथ ही सिंधिया ने कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी का भी स्वागत किया। सिंधिया ने कहा, ‘छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी के कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा परिवार में शामिल होने पर उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं।’ लोधी रविवार को भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।
बता दें कि इसी साल मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक छह मंत्रियों समेत 22 विधायकों के इस्तीफा देने की वजह से मध्यप्रदेश में 15 महीने पुरानी कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। 20 मार्च को कमलनाथ को इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाई थी। शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। तब सिंधिया ने कहा था कि हमारा लक्ष्य केवल जनसेवा होना चाहिए, अब कांग्रेस पहले जैसी नहीं रही है।
Comments are closed.