थीम को हराकर लाल बजरी के बादशाह बने नडाल

पेरिस  । क्ले कोर्ट के बादशाह और वर्ल्‍ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल फिर से लाल बजरी के बादशाह बने। नडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थियेम को 6-4, 6-3, 6-2 से हराकर 11वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है।

फ्रेंच ओपन का ये खिताबी मैच दो घंटे 42 मिनट तक चला, जिसमें अनुभवी नडाल का दबदबा साफ तौर पर नजर आया। पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले थियेम कोई ख़ास खेल नहीं दिखा सके। फ्रेंच ओपन में 32 वर्षीय राफेल नडाल को पहली तो ऑस्ट्रिया के 24 वर्षीय थियेम को 8वीं वरीयता दी गई थी।

नडाल का यह 11वां फ्रेंच ओपन और कुल 17वां ग्रैंड स्‍लैम खिताब है. उनसे अधिक खिताब सिर्फ रोजर फेडरर ने जीते हैं. फेडरर के नाम 20 ग्रैंड स्‍लैम खिताब दर्ज हैं, जिसमें छह ऑस्‍ट्रेलियन ओपन, एक फ्रेंच ओपन, आठ विम्‍बलडन और पांच यूएस ओपन शामिल हैं।

बहरहाल, नडाल ने 11वीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी और वह ऐसा करने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के बाद दूसरे खिलाडी बने। दोनों खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 11-11 बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई है। फेडरर ने 11 बार विबंलडन के फाइनल में प्रवेश किया।

Comments are closed.