न्यूज़ डेस्क : चीन अपनी नई-नई तकनीक के जरिये आए दिन दुनिया को चौंकाता रहता है। ऐसा ही एक कारनामा कर उसने फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिस पर लोगों को यकीन करना मुश्किल हो रहा है। दरअसल, चीन ने तकनीक का इस्तेमाल कर 10 मंजिला आलीशान इमारत को महज 28 घंटे और 45 मिनट में तैयार कर दिया है, जबकि आमतौर पर इमारत बनाने के लिए नींव भरने में हफ्ता भर लग जाता है। ऐसे में ड्रैगन के इस कारनामे का वीडियो देखकर लोगों का हैरान होना लाजमी है।
जानकारी के मुताबिक, हम सब जल्द से जल्द अपना घर बनाने का सपना देखते हैं, लेकिन घर बनाने में वक्त लगात है। चीन में अब एक दिन में घर बनाने की तकनीक सामने आई है। चीन की एक कंपनी ने महज 28 घंटे और 45 मिनट 10 मंजिल की इमारत बना दी। बिल्डिंग को बनाने वाले ब्रॉड ग्रुप ने सिर्फ एक दिन में एक स्टील अपार्टमेंट बिल्डिंग विकसित करने में कामयाबी हासिल की। डेवलपर्स ने ‘लिविंग बिल्डिंग सिस्टम‘ के रूप में जाना जाने वाला बोल्ट और मॉड्यूलर इकाइयों का इस्तेमाल किया है।
28 घंटे और 45 मिनट में चांग्शा में बन गई इमारत
चीन के चांग्शा शहर में यह कारनामा हुआ है। चांग्शा में 28 घंटे और 45 मिनट के अंदर 10 मंजिला आलीशान इमारत बनाकर तैयार दी गई है। इतने कम समय में बनने वाली इमारत को बनाने वाले बिल्डर ग्रुप ने 13 जून को इसका 5 मिनट का वीडियो यूट्यूब पर साझा किया है, जिसमें इमारत की नींव रखने से लेकर पूरी होने की पूरी जानकारी दी है।
…ऐसे तैयार की आलीशान इमारत
वीडियो के मुताबिक, प्री-फैब्रिकेटेड कंस्ट्रक्शन सिस्टम टेक्नॉलजी के दम पर ब्रॉड ग्रुप 28 घंटे और 45 मिनट में 10 मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण किया। ब्रॉड ग्रुप ने इसके निर्माण का टाइम लैप्स वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बेहद आसान ऑनसाइट इंस्टॉलेशन। वहीं डेवलपर्स ने इतने कम समय में इमारत का निर्माण कैसे किया तो बता दें कि पहले से ही तैयार कंटेनर्स की तकनीक है, जिसमें एक इमारत का निर्माण छोटे छोटे सेल्फ-कंटेन्ड मॉड्यूलर यूनिट्स को एक साथ असेंबल किया जाता है। जो एक फैक्ट्री में पहले से ही तैयार किए जाते हैं।
फैक्ट्री में बनता है ये घर
न्यू एटलस की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वनिर्मित इमारतों को बहुत जल्दी एक साथ रखने के लिए डिजाइन किया गया है। बिल्डिंग मॉड्यूल, जो बड़े कंटेनरों की तरह दिखते हैं, पहले ब्रॉड ग्रुप के कारखाने में बनाए जाते हैं और ट्रकों में बिल्डिंग साइट पर ले जाया जाता है और जरूरत के मुताबिक उनको जोड़ा जाता है। फिर उनकी बोल्ट से फिक्सिंग की जाती हैं। ऐसे करके पूरी तरह से एक बिल्डिंग को बनाया जाता है। यहां तक की इमारत तैयार होने के बाद उसमें बिजली और पानी का कनेक्शन भी जोड़े दिया जाता है, जिसको लोगों को सौंप दिया जाएं।
भूकंप भी नहीं बिगाड़ पाएगा कुछ
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर मजबूती की बात करें तो जिस स्टील स्लैब का उपयोग करने का दावा किया है, वो आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले पारंपरिक स्लैब की तुलना में 10 गुना हल्का और 100 गुना मजबूत होता है। कंपनी का दावा है कि ये भूकंप रोधी हैं और बेहद मजबूत भी। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि कंस्ट्रक्शन और बिल्डिंग की दुनिया में ये क्रांति की तरह है।
19 दिनों में बनाया 57 मंजिला टॉवर
बता दें कि चीन की ब्रॉड ग्रुप को महत्वपूर्ण परियोजनाओं को डबल-क्विक टाइम में पूरा करने के लिए जाना जाता है। वर्ष 2015 में कंपनी ने एक और ‘स्पीड-बिल्ड‘ चुनौती को पूरा किया था, जहां उन्होंने ‘लिविंग बिल्डिंग सिस्टम‘ का उपयोग करके 57 मंजिला टॉवर का निर्माण 19 दिनों के भीतर पूरा किया गया था।
Comments are closed.