त्रिकोणीय प्रेम और एक अकल्पनीय मोड़ की कहानी है – “हैवान ” -इंसान का अनदेखा अवतार!

मुबई, अगस्त 2019। इंसान के दिमाग की तीव्र बुद्धि और आविष्कार करने की शक्ति, जब सही दिशा में इस्तेमाल की जाती हैं, तो सारी मानव जाति के लिए बेशुमार प्रगति लाती हैं, लेकिन जब इस पर नकारात्मक भावनाएं हावी हो जाती हैं, तो वही दिमाग दुनिया की सबसे भीषण आपदाओं का कारण बन जाता है। एक साइंस फिक्शन के जरिये दर्शकों को ऐसे ही एक दिमाग की कहानी दिखाने जा रहा है ज़ी टीवी और बालाजी टेलीफिल्म्स का अगला वीकेंड प्राइमटाइम शो ‘हैवान – द मॉन्स्टर’। यह लंबे समय की दोस्ती की कहानी है, जिसमें एक प्रेम त्रिकोण भी है जो इस ब्रोमांस को कट्टर दुश्मनी में बदल देता है।

 

भविष्य के एक काल्पनिक शहर शिमोदरा पर आधारित इस शो में साइंस फिक्शन के तत्वों के साथ रणधीर और अंश के ब्रोमांस की युवा कहानी है। यह एक त्रिकोण प्रेम कहानी है जिसमें रणधीर और अंश, दोनों अमृता से प्यार करते हैं। इससे उनके बचपन की दोस्ती में दरार आ जाती है। फिर कुुछ अनपेक्षित घटनाएं होती हैं जिसमें अंश एक हैवान में बदल जाता है। अपने दोस्त को शैतान के चंगुल से बचाने और अपने प्यार अमृता के साथ-साथ पूूरे शहर को हैवान के प्रकोप और विनाश से बचाने की जिम्मेदारी रणधीर के कंधों पर आ जाती है। क्या जिंदगी बदल देने वाली यह तबाही, जो अंश को हैवान में बदल देती है, रणधीर से उसकी दोस्ती का अंत कर देगी? क्या एक पुलिसकर्मी के रूप में अमृता असली हैवान की सही पहचान कर पाएगी? क्या वो और रणधीर हैवान को रोक पाएंगे? या फिर तकदीर ने इन तीनों दोस्तों और उनके रिश्तों के लिए कुछ और ही योजना बना रखी है? यह जानने के लिए देखिए ‘हैवान-द मॉन्स्टर’, शुरू हो रहा है 31 अगस्त से, हर शनिवार और रविवार शाम 7 बजे ज़ी टीवी पर।

 

दो अजीज दोस्तों – रणधीर और अंश का रोल, क्रमशः अभिनेता परम सिंह और अंकित मोहन निभा रहे हैं और खूबसूरत रिद्धिमा पंडित, उनकी प्रेमिका अमृता के रोल में हैं।

ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, ‘‘कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य सहित बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ कई शानदार सफल साझेदारी के साथ हमारा वर्तमान कंटेंट लाइन-अप व्यअरशिप चार्ट पर राज कर रहा है। अब हम अपनी अगली वीकेंड पेशकश ‘हैवान – द मॉन्स्टर’ के लिए एक बार उनसे जुड़कर खुशी महसूस कर रहे हैं। यह साइंस फिक्शन की आकर्षक पृष्ठभूमि पर आधारित प्रेम और दोस्ती की कहानी है, जो हमारी दिलचस्प सामग्री में एक नया स्वाद और एक नई शैली जोड़ रही है। वीकेंड थ्रिलर के निर्माण के लिए बालाजी के साथ हमारी पिछली साझेदारियों में से एक – ब्रह्मराक्षस ने बड़ी सफलता हासिल थी और हम बस यही उम्मीद करते हैं कि हमारा यह संयुक्त प्रयास भी दर्शकों के साथ बखूबी जुड़ जाएगा। शाम 7 बजे आने वाली इस रोमांचक फिक्शन प्रॉपर्टी के साथ अब दर्शक ज्यादा लंबे और मनोरंजक वीकेंड प्राइमटाइम का मजा ले सकते हैं।’’

 

प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा, ‘‘ज़ी के साथ मेरा रिश्ता मेरे पहले टेलीविजन शो ‘हम पांच‘ के समय से है और तब से लेकर अब तक, हमने बहुत से अलग-अलग कॉन्सेप्ट्स की एक पूरी विरासत बनाई है, चाहे वो ‘सात फेरे‘ हो, ‘कसम से‘ हो, ‘कोशिश… एक आशा‘, ‘पवित्र रिश्ता‘, ‘जोधा अकबर‘, ‘ब्रह्मराक्षस‘ या फिर इस समय के हमारे पसंदीदा शोज़ ‘कुमकुम भाग्य‘ और ‘कुंडली भाग्य‘ हों। अब हैवान के साथ हमारा विचार टीवी दर्शकों को सबसे बड़ा माॅन्स्टर दिखाना है, जो इससे पहले टेलीविजन पर कभी नहीं देखा गया। इसमें साइंस फिक्शन का नया फ्लेवर है, जो भारतीय टेलीविजन पर बहुत कम देखने को मिलता है।

 

हालांकि यह शो साइंस फिक्शन से आगे और भी बहुत कुछ है जिसमें ड्रामा और इमोशन समेत अलग-अलग जॉनर्स को शामिल किया गया गया है। इसमें एक उलझी हुई त्रिकोण प्रेम कहानी और जोरदार एक्शन है जिसे एक अभूतपूर्व कैनवस पर सेट किया गया है। इतने प्रॉमिसिंग कलाकारों के साथ हम सभी हैवान को स्क्रीन पर लाने के लिए बेहद रोमांचित एवं उत्साहित हैं।‘‘

 

रणधीर की मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता परम सिंह ने कहा, ‘‘यह पहली बार है जब टीवी पर हैवान जैसी अनूठी अवधारणा पेश की जा रही है, जो मुख्य रूप से विज्ञान, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी की पृष्ठभूमि में प्रेम और दोस्ती के ड्रामा पर केंद्रित है। मैं रणधीर का किरदार निभा रहा हूं और यह ज़ी टीवी और बालाजी के साथ मेरा पहला शो है। रणधीर एक युवा दिलफेंक इंसान है और अंश के साथ उसकी गहरी दोस्ती है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, अंश के साथ उसकी दोस्ती एक तबाही की कगार पर पहुंच जाती है, जिसमें अंश अप्रत्याशित रूप से अपने भीतर के शैतान का पता लगाता है। रणधीर अपने दोस्त को बुरी ताकतों से बचाने और अपने प्यार और अपने शहर की हैवान से रक्षा करने के लिए संघर्ष करता है। उसका किरदार एक दिलचस्प ग्राफ से गुजरता है, जिससे इसे निभाना चुनौतीपूर्ण बन जाता है। मैं इस शो का हिस्सा बनकर बेहद सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं अपने इस किरदार के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हूं और मुझे उम्मीद है कि वो भी मुझे इस अभूतपूर्व अवतार में पसंद करेंगे।’’

 

अंश की भूमिका निभा रहे अभिनेता अंकित मोहन कहते हैं, ‘‘मैं अंश का रोल कर रहा हूं। रणधीर, अमृता और अंश, तीनों एक साथ बड़े हुए हैं, लेकिन जैसे-जैसे वे उम्र में आगे बढ़ते हैं, प्यार उनके रिश्तों को जटिल बनाने लगता है। अंश हमेशा रणधीर के साथ होता है और उनकी दोस्ती को बहुत महत्व देता है। हालांकि, तकदीर का एक मोड़ मेरे किरदार को हैवान बना देता है। एक विनम्र और प्यार करने वाले युवक, जो अपने दोस्त के लिए गोली भी खा सकता है, से एक राक्षस में तब्दील होने तक, इस किरदार का ग्राफ काफी मजबूत है। इससे मुझे एक कलाकार के रूप में अपना बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। किसी साई-फाई शो में यह मेरा पहला प्रयास है और मैं उस सबसे बड़े राक्षस की भूमिका निभाने के लिए बेहद उत्साहित हूं जिसे टेलीविजन पर दर्शकों ने इससे पहले कभी नहीं देखा है।’’

 

अपनी भूमिका पर टिप्पणी करते हुए, एक्टर रिद्धिमा पंडित ने कहा, ‘हैवान-द मॉन्स्टर एक बहुत ही दिलचस्प अवधारणा है। यह पहली बार है जब मैं एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हूं। रोल के हिसाब से यह एक अनूठी और चुनौतीपूर्ण भूमिका है। इसका लुक किरदार की खूबसूरती में इजाफा करता है। अमृता रणधीर के साथ अपने रिश्ते को महत्व देती है लेकिन अपने रिश्ते के प्रति रणधीर के व्यवहार में बदलाव को नोटिस करने के बाद वो उस पर शक करना शुरू कर देती है। यह पहली बार है जब मैं ज़ी टीवी के साथ जुड़ रही हूं और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। इसके अलावा, शो में आने वाले रोमांचक उतार-चढ़ाव दर्शकों को हैरान कर देंगे और वे इसे देखना चाहेंगे। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरे नए रोल का उतना ही मजा लेंगे जितना कि मुझे अमृता की भूमिका निभाने में आ रहा है।’’

क्या रणधीर अंश को उस बुरी ताकत से बचा पाएगा, जिसने उसे वश में कर रखा है? क्या वो अमृता और अपने शहर शिमोदरा को हैवान के प्रकोप से बचा पाएगा?

31 अगस्त से शुरू हो रहा यह शो हर शनिवार और रविवार को शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर प्रसारित होगा!

Comments are closed.