न्यूज़ डेस्क : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा ओला-उबर पर दिए गए बयान का मारुति के चेयरमैन आरसी भार्गव ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि ओला-उबर की वजह से वाहन बिक्री घटने का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान 100 फीसदी सही है।
उन्होंने कहा कि युवा कार खरीदने की बजाय ओला या उबर बुक कर अपनी पसंद के गैजेट्स के लिए पैसे बचा सकते हैं। बता दें कि वित्त मंत्री ने कुछ दिन पहले कहा था कि युवाओं द्वारा ओला-उबर का ज्यादा इस्तेमाल करना भी वाहन बिक्री घटने की एक वजह है।
हालांकि, कांग्रेस और इंडस्ट्री के कई लोगों ने वित्त मंत्री के इस बयान की आलोचना भी की थी। भार्गव ने कहा कि युवा लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। वे दोस्तों से साथ रेस्टोरेंट जाना पसंद करते हैं। कार खरीदने की वजह से इन कामों के लिए पैसे बचाना मुश्किल होता है।
उन्होंने आगे कहा कि देश के युवाओं का वेतन बहुत ज्यादा नहीं है। इसीलिए वो कार खरीदने की बजाय अच्छा वक्त बिताने को प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि उनके पास कैब का सस्ता विकल्प है।
Comments are closed.