नई दिल्ली। मोबाइल चिपसेट बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम का मानना है कि भारत में 5जी प्रौद्योगिकी का प्रसार भी 4जी नेटवर्क की तरह होगा। कंपनी ने कहा कि नये युग की यह प्रौद्योगिकी उपभोक्ताओं और कंपनियों के लिए बड़े पैमाने पर संभावनाओं के नये द्वार खोलेगा। क्वालकॉम इनकॉरपोरेटेड के अध्यक्ष क्रिस्टियानो आमोन ने कहा कि वह भारत में 4जी के विस्तार की गति से बहुत खुश हैं। यह जब हुआ तो बहुत तेजी से हुआ। रिलायंस जिओ ने उल्लेखनीय काम किया है।
आमोन ने इस बात पर बल दिया कि 5जी का उद्योग पर अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा। वह भारत को उतनी तेजी से 5जी बाजार में बदलते हुए देखना चाहते हैं, जैसा 4जी के समय हुआ। क्वालकॉम भारत सहित दुनियाभर के नियामकों और उपकरण निर्माताओं के साथ मिलकर 5जी तकनीक को लागू करने की दिशा में काम कर रहा है। आमोन का मानना है कि हम एकसाथ मिलकर ही एक तंत्र विकसित कर सकते हैं।
Comments are closed.