काजोल से इंस्पायर्ड है कायनात बनी हेली शाह का किरदार

स्टार भारत पर प्रसारित शो ‘सूफियाना प्यार मेरा’ में हेली शाह के डबल रोल अभिनय को लेकर दर्शक खूब प्रभावित हैंलेकिन अब दर्शकों को कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। जब भोलीभाली कायनात दर्शकों को विलन बनती नज़र आएंगी। 

 

 फिलहाल शो की कहानी जुड़वा बहनें कायनात और सल्तनत के इर्द गिर्द घूम रही हैं। अबतक जहाँ कायनात एक भोलीभाली बहन थीं अब वह पूरी तरह नेगेटिव रोल में तब्दील होती नज़र आएंगी। कायनात अपने प्यार ज़ारून (राजवीर सिंह) को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। कायनात के किरदार को आप पूरी तरह ‘गुप्त’ फिल्म की काजोल से जोड़ पाएंगे। जो अपने प्यार को पाने के लिए हर दहलीज़ लाँघ जाती हैं।

 

सल्तनत के उसूल, ज़ारून की ज़िद्द और कायनात का जुनून इस प्यार की कहानी को किस हद्द तक ले जाते हैं यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन कायनात का यह नया किरदार दर्शकों को ज़रूर पसंद आएगा। 

देखते रहिए ‘सूफियाना प्यार मेरा’ शो हर सोमवार से शनिवार रात 10.30 बजे स्टार भारत पर।

 

Comments are closed.