दी राइज़िंग हब” एक्सिब्यूशन 6 और 7 जुलाई को 

इंदौर | फैशनप्रेमी इंदौर वासियों  के लिए  राइज़िंग हब द्वारा दिनांक  6 और 7 जुलाई को एम जी रोड के बॉडीस कैफ़े में राखी और तीज़ स्पेशल  एक्सिब्यूशन का आयोजन  किया जा रहा है  इस  एक्सिब्यूशन  में इंदौर और आसपास के शहरों की गृहणियां अपने साडी ,ज्वेलरी,राखी फुटवियर,बैग्स जैसी गृह उपयोगी वस्तुओं के  स्टॉल लगायेगी | 
आयोजक श्वेता खनुजा और दीप्ति मूंदडा ने बताया की इस तरह आयोजन  मुख्य उद्देश्य  गृहणियो  की छिपी प्रतिभा को प्लेटफार्म देना है ताकि वो  आत्मनिर्भर बन सके | 

Comments are closed.