इंदौर | फैशनप्रेमी इंदौर वासियों के लिए राइज़िंग हब द्वारा दिनांक 6 और 7 जुलाई को एम जी रोड के बॉडीस कैफ़े में राखी और तीज़ स्पेशल एक्सिब्यूशन का आयोजन किया जा रहा है इस एक्सिब्यूशन में इंदौर और आसपास के शहरों की गृहणियां अपने साडी ,ज्वेलरी,राखी फुटवियर,बैग्स जैसी गृह उपयोगी वस्तुओं के स्टॉल लगायेगी |
Related Posts
आयोजक श्वेता खनुजा और दीप्ति मूंदडा ने बताया की इस तरह आयोजन मुख्य उद्देश्य गृहणियो की छिपी प्रतिभा को प्लेटफार्म देना है ताकि वो आत्मनिर्भर बन सके |
Comments are closed.