प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी

केन्द्रीय सूचना और प्रसारण तथा मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया है।

डॉ. मुरुगन ने आज सुबह एक ट्वीट में प्रधानमंत्री को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उनके प्रेरक शब्द हमेशा राष्ट्र के लिए और अधिक काम करने के लिए और अधिक ऊर्जा देते हैं।

डॉ. मुरुगन ने कहा, “आपके गतिशील नेतृत्व और मार्गदर्शन में मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा।”

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में कहा था कि डॉ. मुरुगन अथक प्रयास, असीम ऊर्जा और दृढ़ संकल्प के साथ नए भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। प्रधानमंत्री नेकहा था कि “जन्मदिन जीवन की प्रासंगिकता पर गौर करने और उसका आकलन करने का एक विशेष अवसर होता है। यह हमें परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए नई ऊर्जा के साथ खुद को फिर से समर्पित करने के लिए प्रेरित करता है। जिस समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ आप देश के विकास एवं समृद्धि के लिए काम कर रहे हैं, वह विशेष रूप से युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।”

प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय राज्यमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य एवं आनंद से परिपूर्ण रहने की कामना की और आने वाले समय में उनके उज्ज्वल भविष्य एवं प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

केन्द्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन के ट्वीट को इस लिंक पर देखा जा सकता है:  https://t.co/uSJBQNP2OE

wps4

Comments are closed.