इदौर, एकेडमी ऑफ इंदौर मराथनर्स की बैठक में अगले वर्ष होने वाली इंदौर मैराथन में फुल मैराथन कराने के प्रपोजल को एकेडमी के सभी उपस्थित सदस्यों ने समर्थन दिया और एकेडमी ऑफ मराथोनोर्स के तत्वाधान में हर वर्ष होने वाली इंदौर मैराथन में अगली बार 5km, 10 km, 21 km aur 42 km कराने का निर्णय लिया l
फ़रवरी के पहले रविवार को, हर वर्ष होने वाली इंदौर मैराथन इस बार इंदौर के रनर्स के लिए खास होगी क्यों की शहर के रनर्स को फुल मैराथन के लिए हज़ारों रुपए खर्च कर किसी दूसरे शहर में नहीं जाना पड़ेगा.
एकेडमी के प्रेसिडेंट डॉ अरुण अग्रवाल ने बताया कि अपने शहर में फुल मैराथन कराना हम एकेडमी की नैतिक ज़िम्मेदारी मानते हैं, और इसलिए ये निर्णय शहर में रनिंग को बढ़ावा देने के लिए किया गया है
एकेडमी के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री विशाल मुदगल ने बताया कि इंदौर में फुल मैराथन करने के लिए एकेडमी ने फ्री ट्रेनिंग की सुविधा रखी है शहर के लोग जो फुल या हाफ मैराथन करना चाहते हैं वो एकेडमी के फ्री ट्रेनिंग केम्प्स में जा कर ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं
Comments are closed.