सोनी सब ने ‘बैंड बाजा बंद दरवाज़ा’ के साथ पूरे जोर-शोर से 2019 की शुरुआत की है। मुकेश तिवारी (संजीव शर्मा), अमितोष नागपाल (रॉकी), नीलू कोहली (सरिता खुराना) और राजेंद्र शर्मा (चंदन खुराना) अभिनीत यह हॉरर कॉमेडी शो आपको भूतिया ट्विस्ट के साथ एक हैरतअंगेज सफर पर ले जायेगा।
लॉन्च के दौरान शो के बारे में बात करते हुए, मुकेश तिवारी उर्फ संजीव शर्मा ने कहा, ‘‘बैंड बाजा बंद दरवाज़ा’ एक कॉमेडी शो है जोकि किसी भी अन्य कॉमेडी शोज़ के मुकाबले काफी अलग है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक हॉरर कॉमेडी है। यह कहानी है थोड़े पछतावे और थोड़े अरमानों की है, जिसे वह भूत जिंदा रहते हुए पूरा नहीं कर पाता है और अब अपना बदला लेने के लिये एक घर पर डेरा डाले हुए है। मुझे इस शो की कहानी पसंद आयी और इसलिये, मैं इसे करने के लिये तैयार हो गया।’’
इस शो के लिये उत्साहित अमितोष नागपाल उर्फ रॉकी ने कहा, ‘‘मैं इस शो के लिये बहुत उत्सुक हूं। हम दर्शकों को ‘बैंड बाजा बंद दरवाज़ा’ से डराने के साथ उन्हें हंसाने की भी कोशिश कर रहे हैं और हंसाने के साथ डराने की भी। सारी कास्ट इसकी शूटिंग का काफी आनंद ले रही है और हमें उम्मीद है कि यह दर्शकों तक भी पहुंचेगा। मैं सभी लोगों से आग्रह करूंगगा कि इस शो को देखते हुए इस मस्ती में शामिल हो जाइये।’’
राजेंद्र शर्मा उर्फ चंदन खुराना ने कहा, ‘‘मैं 12 साल बाद टेलीविजन पर शो कर रहा हूं। मैंने इस शो में अपनी पूरी जान डाल दी है और मैं चाहता हूं कि हर कोई इसे उत्साह के साथ देखे। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग यह शो पसंद करेंगें साथ ही साथ इस शो में मेरे किरदार को भी। मैं अपने दर्शकों को यह विश्वास दिलाता हूं कि फिलहाल टेलीविजन पर जिस तरह के शो प्रसारित हो रहे हैं, यह शो बाकी अन्य हॉरर शो की तुलना में अलग है और उन्हें इसे देखने में मजा आने वाला है।’’
नीलू कोहली उर्फ सरिता खुराना कहती हैं, ‘‘इस मौके पर यह बात बहुत घिसी-पिटी लग सकती है कि मैं इस शो के लिये बेहद उत्साहित हूं। मैं इस बात को मानती हूं कि हर नया शो उत्साह के साथ शुरू होता है लेकिन ‘बैंड बाजा बंद दरवाज़ा’ मेरे लिये बहुत ही अलग तरह का अनुभव है और मुझे इसका बेसब्री से इंतजार है। दर्शकों के साथ जुड़ना मुझे पसंद है और यह जानना कि वह हमारे शो के बारे में कैसा महसूस करते हैं। इसलिये, मैं हर किसी से यह आग्रह करूंगी कि वह छोटा-सा प्रयास करें और इस शो को देखेंगे, क्योंकि यह केवल 26 एपिसोड का ही है।’’
‘बैंड बाजा और बंद दरवाज़ा’ संजय शर्मा की कहानी है जोकि 25 सालों के बाद अपने प्यार की जिंदगी में एक भूत के रूप में लौटता है। संजीव की शादी सरिता नाम की लड़की से होने वाली होती है लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है क्योंकि वह अपने प्रेमी चंदन खुराना के साथ भाग जाती है; वह उसकी जगह उसके बेटे से बदला लेने के लिये वापस लौट आया है। चूंकि, संजीव की शादी नहीं हुई और उसे अकेले जीवन बिताना पड़ता है, तो वह चाहता है कि सरिता का बेटा रॉकी भी अकेले जिंदगी बिताये।
Comments are closed.