बिग बॉस 14 के कई कंटेस्टेंट के नाम आये सामने, पढ़े कौन है सबसे मजबूत दावेदार

न्यूज़ डेस्क : बिग बॉस 14 को लेकर हलचल तेज हो गई है। चैनल की ओर से घर की कुछ तस्वीरें भी साझा की गईं। इस बार बिग बॉस का सीजन बीते सभी सीजन से अलग होने वाला है। कोरोना काल को देखते हुए कई एहतियात बरते जा रहे हैं। वहीं कंटेस्टेंट शो में एंट्री करने से पहले क्वारंटीन में हैं। इस बीच बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने वाले कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं। तो चलिए बताते हैं कि इस बार बिग बॉस में कौन कौन हिस्सा ले सकते हैं।

 

जैस्मिन भसीन

बिग बॉस कंटेस्टेंट के बारे में सोशल मीडिया अकाउंट द खबरी ने जानकारी साझा की है। इस बार शो में जैस्मिन भसीन हिस्सा लेंगी। पिछले दिनों जैस्मिन की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं जिसमें वो प्रोमो शूट के लिए मेकअप करती दिखी थीं। अभिनेत्री ने दिल से दिल तक, नागिन और टशन-ए-इश्क सीरियल किए हैं।

 

जिया मानेक

साथ निभाना साथिया फेम जिया मानेक ने सीरियल में गोपी बहू का किरदार किया। उनका ये सीरियल काफी मशहूर हुआ। जिया आज भी गोपी बहू के नाम से ही जानी जाती हैं।

 

एजाज खान

एजाज खान टीवी के जाने माने अभिनेता हैं। उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, काव्यांजलि और कुसुम सहित कई सीरियल किए। इसके अलावा एजाज ने फिल्मों में भी काम किया है। एजाज शो के मजबूत कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं।

 

निशिकांत सिंह मल्कानी

गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में नजर आने वाले निशिकांत सिंह मल्कानी ने इस शो को अलविदा कह दिया। इसके अलावा वो मिले जब हम तुम से भी मशहूर हुए थे। निशिकांत फिल्में और वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं।

 

नैना सिंह

स्प्लिट्सविला 10 की विजेता रह चुकीं नैना सिंह बिग बॉस में दिखेंगी। इसके अलावा उन्होंने कुमकुम भाग्य में भी काम किया है। कुमकुम भाग्य छोड़ने के बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि नैना बिग बॉस में हिस्सा ले सकती हैं।

 

पवित्र पुनिया

स्प्लिट्सविला से अपना करियर शुरू करने वालीं पवित्र पुनिया कई रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। पवित्र पुनिया ने लव यू जिंदगी, नागिन 3 और ये हैं मोहब्बतें सहित कई सीरियल किए।

 

निक्की तंबोली

निक्की तंबोली साउथ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया है। देखना होगा कि वो हिंदी भाषी दर्शकों पर कितना प्रभाव छोड़ पाती हैं।

 

राहुल वैद्य

इंडियन आइडल फेम गायक राहुल वैद्य बिग बॉस में हिस्सा लेंगे। राहुल वैद्य की फीमेल फैन फॉलोइंग की संख्या काफी ज्यादा है। राहुल बिग बॉस के कड़े प्रतियोगी साबित हो सकते हैं।

 

जान कुमार सानू

गायक कुमार सानू के बेटे जान इस सीजन में हिस्सा लेंगे। जान भी पेशे से गायक हैं। बीते दिनों सलमान खान ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्हें इंट्रोड्यूस भी करवाया था। बता दें कि इन कंटेस्टेंट्स के अलावा भी कई और नाम हैं जो सीजन 14 में हिस्सा लेंगे। बिग बॉस का प्रसारण तीन अक्टूबर से होने वाला है।

 

Comments are closed.