इंदौर, जून 2019: आईआईटी रूड़की द्वारा शुक्रवार को जेईई एडवांस्ड का विस्तृत परिणाम जारी किया गया, जिसमें फिटजी इंदौर संस्थान ने अपनी सफलता की परंपरा को कायम रखते हुए अविश्वसनीय सफलता हासिल की। यहीं से अध्ययनरत अक्षत गुप्ता एवं तनय शर्मा ने स्टेट रैंक 2 एवं रैंक 3 हासिल कर फिटजी इंदौर का गौरव बढ़ाया है। सिर्फ यही नहीं इन्होंने आईआईटी कानपुर जोन में रैंक 2 एवं 3 हासिल करने में कामयाब रहे। वहीँ फिटजी साउथ दिल्ली सेंटर के छात्र हिमांशु गौरव सिंह ने एआईआर-2 एवं अरचित बुबना ने एआईआर-3 रैंक के साथ ऑल इंडिया में सर्वश्रेष्ठ परिणाम के साथ बाजी मारी है।
इसके अलावा जेईई (एडवांस्ड) 2019 परीक्षा में फिटजी के 2 छात्रों ने टॉप -100, 3 छात्रों ने टॉप -200, 4 छात्रों ने टॉप -1000, 9 छात्रों ने टॉप –2000 एवं 18 छात्रों ने टॉप -5000 में अपनी जगह बनाई है। फिटजी इंदौर के मेधावी विद्यार्थियों – अक्षत गुप्ता एआईआर – 61, तनय शर्मा एआईआर- 62, मोहित ठाकुर एआईआर 173, निलय काला एआईआर 995, रोहित देशपांडे एआईआर- 1060, नवतेज एस. मिश्रा एआईआर- 1088, अतुल्य शर्मा एआईआर- 1407, शौर्य तिवारी एआईआर- 1527, शाह चिन्मय जितेन्द्र एआईआर- 1948, पक्शल सेक्रेट्री एआईआर-2277, केतन कुमार डोंगरे एआईआर- 2414, सौरभ मुंदडा एआईआर- 2653, नमन उपाध्याय एआईआर- 2995, शोभित भार्गव एआईआर- 3226, कृति चतुर्वेदी एआईआर- 3564, कशिश जैन एआईआर- 4390, सात्विक भटनागर एआईआर- 4579, सूरज कुमार द्विवेदी एआईआर- 4893 ने ऑल इंडिया में सर्वश्रेष्ठ परिणाम के साथ बाजी मारी है।
विद्यार्थियों को रिजल्ट के लिए बधाई देते हुए फिटजी इंदौर के सेंटरहेड अतिल अरोरा ने कहा “फिटजी में हम बच्चों को उनका बेस्ट देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें इस टफ परीक्षा के लिए मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं। जेईई मैन्स में भी फिटजी ने पिछले 11 सालों से सिटी टोपर, स्टेट टोपर और आईआईटी जोन टोपर दिए हैं। हर वर्ष लगातार फीटजी इंदौर, शानदार परिणाम देता आया है और इसी क्रम को जारी रखते हुए इस वर्ष भी हमारे यहाँ के बच्चो ने सेंटर का नाम रोशन किया हैl इस रिजल्ट से हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है और सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते है l”
Comments are closed.