Bigg Boss 11 : घर के मर्दों की वैक्सिंग हो रही थी… और जल्लाद हंस रहा था

नई दिल्‍ली: सलमान खान ने रविवार को आते ही घर के सदस्यों को ऐसा करंट दिया कि वे सकते में आ गए. सलमान ने कहा कि एक गेम खेला जाएगा जिसमें घर के एक मेल और एक फ़ीमेल सदस्य आएंगे और सलमान एक सवाल पूछेंगे. अगर फ़ीमेल सदस्य ने जवाब न में दिया तो मेल सदस्य की वैक्सिंग होगी. इस तरह सबसे पहले आकाश और बंदगी आए और आकाश का बुरा हाल हो गया. उनकी छाती के बाल वैक्स किए गए. वे हर बार बुरी तरह चिल्लाते थे.

इसके बाद बारी आई सपना और पुनीश की. पुनीश बहुत घबरा रहे थे, और उन्होंने अपनी टांग की वैक्सिंग कराई. हर बार जब जल्लाद वैक्स स्ट्रिप उखाड़ता तो उनकी चीख़ निकल जाती. इन लोगों की हालत देखकर जल्लाद ख़ुद को रोक नहीं पाया और हमेशा गंभीर रहने वाला जल्लाद हंस पड़ा. यह देखकर सलमान भी हंस पड़े.

इसके बाद बारी विकास और हिना खान की आई. हिना खान ने विकास से जमकर बदला लिया. उन्होंने सलमान के किसी भी सवाल का जवाब हां में नहीं दिया और उनकी ख़ूब वैक्सिंग कराई. लेकिन विकास ने ओवररिएक्शन नहीं दिया. इस तरह सलमान खान ने घरवालों की ख़ूब फिरकी ली.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.