इटावा । इटावा सफारी पार्क में शेरनी कुंअरि के जीवन पर संकट दिख रहा है। वह केनाइन डिस्टेंपर व लेप्टोस्पेरोशिस (वायरल संक्रमण) बीमारी से जूझ रही है। शेरनी के शरीर के पिछले हिस्से के मस्कुलर सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया है। उसके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता लगातार कम होती जा रही है।
शेरनी कुंअरि दो वर्षों से बीमार चल रही है। इसे गुजरात के शक्करबाग जू से इटावा सफारी पार्क में लाया गया था। बताया गया है कि शेरनी इटावा सफारी आई थी तभी वायरल संक्रमण से ग्रसित थी परंतु उस समय इस पर ध्यान नहीं दिया गया। थोड़े ही दिनों बाद शेरनी को पार्क के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। उसे केनाइन डिस्टेंपर की बीमारी निकली।
हालांकि छह माह बाद शेरनी ने खुद को रिकवर कर लिया और वह चलने-फिरने लगी थी। केनाइन डिस्टेंपर के कारण शेरनी का पीछे का हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया था और वह जमीन पर बैठ गई थी। उसके बाद एक साल तक वह स्वस्थ रही थी। इटावा सफारी पार्क के निदेशक पीपी सिंह ने बताया कि शेरनी की हालत ठीक नहीं है। उसकी जिंदगी खतरे में है। शासन को भी अवगत करा दिया गया है।
Comments are closed.