सरकार की 31 मार्च तक किसानों को 6000 की पहली किस्त देने की तैयारी शुरु

 सरकार द्वारा बजट में किए गए घोषणा किसान सम्मान योजना पर केंद्र सरकार ने काम चालू कर दिया है सरकार का टारगेट है की 30 मार्च से पहले सभी किसानों को ₹6000 की आर्थिक किस्त उपलब्ध करा दी जाए l

 

इसके लिए सरकार ने डाटा जुटाना शुरू कर दिया है केंद्र सरकार ने इसके लिए पीएम किसान डॉट निक डॉट इन (pmkissan.nic.in) नाम से वेब पोर्टल शुरू किया है  l इस पर राज्य सरकारों को 25 फरवरी तक अपने लाभार्थी किसानों का डाटा अपलोड करना होगा य केंद्र सरकार के पास मौजूद फसल बीमा योजना, सॉइल हेल्थ कार्ड और मनरेगा योजना में जिन किसानों का पहले डाटा से मौजूद है उनको लाभ मिलेगा l

 

पीएम किसान पोर्टल में मौजूद भूमि रिकॉर्ड के आधार पर राज्य अपने लाभार्थी को चिन्हित करेंगे राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर किसानों की भूमि के रिकॉर्ड के आधार पर नाम लिंग, जाति, आधार नंबर, बैंक खाता और मोबाइल नंबर का डाटा जुटाकर इस पोर्टल पर लोड करेंगे l  राज्य से जिला वार  अभ्यर्थियों की सूची की समीक्षा करने के बाद पीएम किसान पोर्टल में अपलोड की जाएगी और इसी के आधार पर  किसानों के बैंक में पहली किस्त भेजें जाएगी l 

Comments are closed.