‘ द एंपायर ‘ निखिल अडवाणी एवं डिज़्नी+ हॉटस्टार की प्रस्तुती, एक सम्राट एवं सम्राट बनाने वालों की महान रचना है

अभिनेता कुणाल कपूरशबाना आज़्मीदृष्टि धामीडीनो मोरियाआदित्य सीएलसहर बंबा आदि कलाकारों द्वारा अभिनीतद एंपायर अतुलनीय भव्यता के साथ एक शाही कहानी की अनेक परतों का प्रदर्शन करती है

 

 

एम्मे एंटरटेनमेंट के निखिल अडवाणी के साथ निर्मित एवं मिताक्षरा कुमार द्वारा निर्देशितद एंपायर इस 27 अगस्त, 2021 को डिज़्नी+हॉटस्टार के सदस्यों के लिए रिलीज़ होगी

 

 

 

न्यूज़ डेस्क : एलेक्स रदरफोर्ड द्वारा लिखित एंपायर ऑफ द मोगुलः रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ के पन्नों से निकली यह कहानी एक युवा राजा की है, जिसके सामने असंभव चुनौतियां खड़ी हो जाती हैं। विध्वंसक सेना एवं निर्दयी शत्रु उसकी नियति, सिंहासन एवं जीवन को खतरे में डाल देते हैं। डिज़्नी+ हॉटस्टार ने एम्मे एंटरटेनमेंट के बेहतरीन फिल्मनिर्माता निखिल अडवाणी के साथ गठबंधन किया है, जिसके तहत यह भारत में निर्मित अब तक का सबसे बड़ा शो, द एंपायर प्रस्तुत कर रहा है, जो एक योद्धा के राजा बनने एवं उसे राजा बनाकर उसकी किस्मत लिखने वालों की काल्पनिक कहानी दिखाता है। भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा, शानदार विज़्युअल्स एवं दिलचस्प कहानी का बेजोड़ समावेश करने वाली इस बहुप्रतीक्षित सीरीज़ को के ट्रेलर को आलोचकों, मीडिया एवं दर्शकों की काफी सराहना मिली है।

 

 

 

हॉटस्टार स्पेशल्स प्रेज़ेंट्स द एंपायर की कहानी एक युवा एवं 14 वर्ष के युवा के साथ शुरू होती है, जिसे फर्घाना का राजा बना दिया जाता है। इसके बाद बाबर (कुणाल कपूर) बनने का उसका सफर शुरू होता है। इस सीरीज़ में एक राजा दिखाया गया है, जिसे उसकी प्रजा, साम्राज्य ने राजा बनाया है और उसे बनाने में उसके परिवार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस सीरीज़ में फर्घाना और समरकंद में उसके जीवन के शुरुआती चरण दिखाए गए हैं, जो उसके व्यक्तिगत जीवन पर केंद्रित हैं। राजनैतिक रूप से दक्ष एवं तलवार की धार जितनी तीव्र बुद्धि के साथ उसकी दूरदर्शी एवं निडर दादी, इसान दौलत (शबाना आज़्मी) राजा बनाने वाली का किरदार निभा रही हैं। उसके पीछे एक और शक्तिशाली ताकत हैं, लोहे जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति वाली खानज़दा (दृष्टि धामी), बाबर की बहन एवं उनकी मार्गदर्शक, जो शाही शिष्टाचार की प्रतिमा हैं एवं सतर्क, तीव्रबुद्धि और दृढ़ हैं और उनकी विशाल सेना में किसी जनरल की भांति महत्वपूर्ण हैं। यद्यपि उनका सबसे बड़ा शत्रु शैबानी खान (डीनो मोरिया) है, जो एक खतरनाक, अत्यधिक महत्वाकांक्षी एवं क्रूर राजा है और उसकी इच्छाओं का कोई अंत नहीं है। इसमें आदित्य सिएल (हुमायूं), राहुल देव (वज़ीर खान), सहर बंबा (महम) आदि भी मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। इस सीरीज़ में फर्घाना और समरकंद को बचाने का बाबर का संघर्ष दिखाया गया है। वो किस प्रकार खानाबदोश के रूप में काबुल में भटका और उसके व्यक्तिगत जीवन में क्या उथल-पुथल आया, यह सब इस सीरीज़ में दिखाया गया है।

 

 

 

भवानी अय्यर के साथ मिलकर यह भव्य कहानी लिखने वाले मिताक्षरा कुमार द्वारा निर्देशित एवं मोनिशा अडवाणी एवं मधु भोजवानी द्वारा निर्मित, हॉटस्टार स्पेशल्स प्रेज़ेंट्स द एंपायर डिज़्नी+ हॉटस्टार के सभी सदस्यों के लिए 27 अगस्त, 2021 को रिलीज़ होगी। 

 

 

 

डायरेक्टर मिताक्षरा कुमार ने कहा, ‘‘जब मैंने द एंपायर पर काम करना शुरू कियातो मैं इसे एक मूवी की तरह सोच रहा थान कि एक शो की तरहताकि मैं एक बड़े फ्रेम में प्रवेश कर भव्य स्तर का अनुभव उत्पन्न कर पाऊंजिसमें हर विस्तार बारीकी से दिखाया गया होजो हम मूवीज़ में करते हैं। ट्रेलर को सभी लोगों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखकर मुझे आत्मविश्वास आयाकि हमने कुछ बेहतरीन बनाया है। कॉस्ट्यूम्स से लेकर डायलॉग्सबैकड्रॉप तक हर चीज़ को अच्छी तरह विचारा गयाताकि कहानी के अनुरूप रखा गया। मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे एम्मे एंटरटेनमेंट एवं डिज़्नीहॉटस्टार पर निखिल अडवाणीमोनिशा अडवाणी और मधु भोजवानी जैसे साझेदारों के साथ द एंपायर में अपने निर्देशन की शुरुआत करने का मौका मिला। यह प्रोजेक्ट कई सालों की कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ बना है और मैं उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूँ कि भारत के दर्शक यह शो देखकर इसका आनंद लें।’’

 

 

 

अभिनेत्री दृष्टि धामी  ने कहा, ‘‘ट्रेलर के लिए अपनी बेहतरीन टीम के साथ काम करने से लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने तकयह अनुभव बेहतरीन है। खानज़दा का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण थालेकिन उतना ही शक्तिशाली भी था। खानज़दा की नजरों से आपको देखने को मिलेगा कि रणनीति व योजना कैसे अमल में आती है और सहयोगी किस प्रकार विरोधी बन जाते हैं। द एंपायर पर सेट का हर दिन एक नया अनुभव था और भारतीय मनोरंजन में एक मानक के रूप में यह शो देखनाइस सफर को बहुत संतोषप्रद अनुभव बना देगा।’’

 

 

 

अभिनेता डीनो मोरिया  ने कहा, ‘‘शैबानी खान मेरे कॅरियर में अभी तक के सभी किरदारों के मुकाबले सबसे गतिशील एवं दिलचस्प प्रतिद्वंदी है। इस किरदार के लिए मुझे अपना व्यक्तित्व बदलना पड़ा– मुझे खतरनाकचालाक और कभीकभी डरावना बनना पड़ा। मैं जैसे की यह पोषाक पहनता थामुझे एक अलग व्यक्ति, ‘शैबानी खान’ बनना पड़ता था। इस किरदार के विस्तारजटिलता एवं प्रेम व नफरत ने उसे सबसे खास बना दिया। मैं इंतजार कर रहा हूँ कि द एंपायर में दर्शक मेरा एक अलग रूप देखें।’’

 

 

 

कथानकः

फर्घाना का राजा एक दुर्घटना में मौत का शिकार हो जाता है और अब सिंहासन संभालने की जिम्मेदारी एक युवा राजकुमार के कंधों पर आ जाती है। एक अनाचारी राजा द्वारा आसन्न खतरे के कारण यह भारी निराशा का समय है। राजा की हत्या के प्रयास से फर्घाना की सुरक्षा की चिंता और ज्यादा बढ़ जाती है। युवा राजा को अब पूरा साम्राज्य संभालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी होगी।

अपनी तरह की पहली विज़्युअल कहानीद एंपायर देखिए 27 अगस्त, 2021 सेकेवल डिज़्नीहॉटस्टार पर!

 

 

 

Comments are closed.