(दुबई) ड्रोन पानी में तैरकर कचरा और केमिकल हटाता है

दुबई। दुबई मरीना बीच पर फ्लोटिंग ड्रोन वाटर सार्क उतारा गया है। इस ड्रोन की खासियत है कि यह पानी पर तैरते हुए कचरे को अपने अंदर जमा कर लेता है। बाद में इसे किनारे पर लगे डस्टबिन में डालता है।
इस ड्रोन को नीदरलैंड की कंपनी रेन मरीन ने तैयार किया है। यह वाटर ड्रोन है, इसका ट्रायल भी शत-प्रतिशत सफल रहा। इस ड्रोन का मुंह शार्क मछली की तरह डिजाइन किया गया है।

मछली की तरह यह पानी में फैले हुए कचरे को अपने अंदर डाल लेता है एक बार में 160 किलो तक कचरा समेटने की क्षमता है। यह बैटरी से चलता है। 16 घंटे तक लगातार काम कर सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पानी में आए केमिकल और भारी धातुओं को भी पैड की सहायता से हटा देता है।

Comments are closed.