ड्राइवर मोबाइल पर कर रहा था बात, बस खाई में गिरी, एक की मौत

उज्‍जैन । अंधाधुंध तेज रफ्तार गति से चल रही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार बस चलाते समय ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था। दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 48 यात्री घायल हो गए।

बताया जाता है कि बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थी। म्रतक का नाम मांगीलाल पिता भागीरथ 60 वर्ष झरावदा महिदपुर रोड थाना क्षेत्र है। वह टेलरिंग का का करता था। घटना दोपहर 1:50 बजे की है। हादसे के बाद प्रायवेट वाहनों से घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया।

दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों तथा बस में सवार यात्रियों ने कांच फोड़कर महिलाओं तथा बच्चों सहित अन्‍य घायलों को निकालकर अस्‍पताल पहुंचाया। 108 वाहन तथा डायल 100 करीब आधे घण्टे बाद मौके पर पहुंची तब तक घायलों को अस्‍पताल भेज दिया गया था।

News Source: jagran.com

Comments are closed.