दिल्ली से सटे गुरुग्राम में इंटरनेशनल शूटर और उसके दोस्तों पर जानलेवा हमला

गुरुग्राम । इंटरनेशनल शूटर (जूनियर वर्ग) रोहन चौहान और उनके दोस्त पर बदमाशों ने रविवार को जानलेवा हमला कर दिया। दोनों मेदांता अस्पताल की आइसीयू में भर्ती हैं। रोहन इटली में जूनि. शूटिंग स्पर्धा में हिस्सा ले चुके हैं।

वजीरपुर निवासी रोहन (19) फॉच्यरुनर से दोस्त गौरांश व ध्रुव संग बहादुरगढ़ से आ रहे थे। बादली के पास कार सवार पांच बदमाशों ने उन्हें रोका तो रोहन ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। एसजीटी विवि के पास सड़क खराब होने पर उन्हें रुकना पड़ा। पीछे से बदमाश भी आ धमके।

रोहन व गौरांश गाड़ी की चाबी व शूटिंग रायफल लेकर खेतों की ओर, जबकि ध्रुव गांव की ओर भागे। दोनों ने रायफल व चाबी खेत में फेंक दी। गाड़ी की चाबी न मिलने पर बदमाश इन दोनों के सिर पर रॉड से वार कर भाग गए। तब तक ध्रुव ग्रामीणों के साथ वहां पहुंच गए। वहां से दोनों को अस्पताल ले जाया गया।

शूटर पर हमले की रोडरेज के पहलू से भी की जा रही जांच 

शूटर रोहन व उसके दोस्तों पर हुए हमले को परिजन लूटपाट से जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में लूटपाट की बात भी दर्ज है, लेकिन पुलिस मामले को रोडरेज से जोड़कर भी देख रही है।

मंगलवार देर शाम तक चली जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मामला रोडरेज का भी हो सकता है। एक पुलिस कर्मी ने बताया कि बादली के पास दोनों वाहन चालकों में कहासुनी हुई होगी, जिसके बाद स्विफ्ट सवार युवक पीछा करते हुए बुढेरा तक आ गए।

परिजनों की मानें तो रोहन के साथ मारपीट करने वाले पांच में से दो युवकों को गांव वालों ने पीछा करने के बाद पकड़ लिया था। उन्हें बुरी तरह से धुनकर पुलिस के हवाले कर दिया था।

परिजनों के पास एक वीडियो क्लिप भी है, जिसमें बुढेरा पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी दो युवकों को आटो में बैठा झज्जर की ओर जाता दिखाई दे रहा है। हालांकि पुलिस कर्मी इस बात से मना कर रहे हैं कि युवकों को पकड़ा गया है।

सूत्र बताते हैं कि दोनों युवक घायल हैं, उन्हें झज्जर के किसी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उनसे पूछताछ में ही सामने आया कि तीन युवक झज्जर तथा दो सोनीपत के हैं। पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। डीसीपी ने कहा हर पहलू से जांच चल रही है। घायलों के बयान सबसे अधिक महत्वपूर्ण होंगे।

Comments are closed.