इसको जानकर आप चकित हो जाएंगे की यहाँ की बसें कॉफ़ी से चलती है l अभी तक आप ने बस को डीजल , पेट्रोल और cng से चलते हुए देखा होगा l जी यह चमत्कार किया है लन्दन मे, यहाँ पर कॉफ़ी से निकालने वाले कचरे के तेल से बस को चलाया गया है l कॉफ़ी कई कचरे से निकालने वाले तेल को डीजल मे मिलकर जैव इंधन तैयार किया गया l इसका इस्तेमाल लन्दन की सार्वजनिक परिवहन मे किया गया और वो सफल रहा l लन्दन के बायो बीन के अनुसार लन्दन के लोग कॉफ़ी से एक साल मे 200,000 टन कचरा निकलता है और यह एक अच्छा प्रयास है की प्रदुषण को कम करने के लिए ऐसी जैविक इंधन का विकाश किया जाये l
Related Posts
Comments are closed.