कलर्स के बेपनाह से जेनिफर विन्गेट और हरशद चोपड़ा अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए पहुँचे इंदौर
इंदौर, 29 अक्टूबर 2018: कलर्स का बेपनाह, एक रूमानी ड्रामा दो अजनबियों जोया (जेनिफर विन्गेट) और आदित्य (हरशद चोपड़ा) की नामुमकिन कहानी ब्यॉं करता है जिन्हें एक रहस्यमयी दुर्घटना ने मिलाया था जिससे उनकी बुनियाद की जड़े तक हिल गई थीं। हालांकि उनके प्रियजनों ने उन्हें पहली बार धोखा दिया था, फिर भी उनकी जिंदगी में अनिश्चितताओं के कारण वे फिर से एक-दूसरे से प्यार करेंगे। जोया और आदित्य अपने अतीत को पीछे छोड़ चुके हैं और साथ मिलकर एक नई जिंदगी शुरु करके प्यार में एक हो चुके हैं। लेकिन उनकी जिंदगी में समस्याएं खत्म नहीं हो रही हैं क्योंकि कोई उन्हें अलग करने की लगातार कोशिश कर रहा है।
आज, इस धारवाहिक को सबसे चहेते कलाकारों जेनिफर विन्गेट और हरशद चोपड़ा अपने प्रंशसकों से मिलने एवं उनका अभिवादन करने और धारावाहिक में अपने अनुभव के बारे में बातचीत करने के लिए भारत के खूबसूरत एवं सबसे साफ शहर – इंदौर पहुँचे।
अपने किरदार के बारे में चर्चा करते हुए बेपनाह में जोया अर्थात जेनिफर विन्गेट का कहना था, “जोया’ जिन सब हालातों से गुजरी है, उसके साथ उसकी शख्सियत का पूरा कायापलट होना अटल है। एक कम बोलने वाली, स्वतंत्र लड़की से बड़ी होकर, अब वह एक स्वतंत्र और लगभग पूरी तरह से निडर महिला बन चुकी है। समय के साथ, उसने आदित्य के साथ मिलकर, जो अंतत: उसकी मुख्य सहारा बन गया है, अपनी लड़ाइयां खुद लड़ने, अपने पति एवं नमिता की मृत्यु के लिए न्याय हासिल करने का आत्मविश्वास भी पा लिया है। जोया का किरदार निभाना काफी आनंददायक रहा है क्योंकि उसके साथ अनेक भावनाएं जुड़ी हैं –वह भोली-भाली और पवित्र है लेकिन जब जरूरत पड़े तो ताकतवर एवं साफदिल भी है। यह काफी मजेदार सफर रहा है।”
इंदौर में अपने आगमन के बारे में, जेनिफर का कहना था, “मैं इंदौर वापस आकर बहुत उत्तेजित हूँ। मुझे इस शहर, इसके खाने और खास तौर पर यहां के लोगों से प्यार है। हमें अपने प्रंशसकों से मिलने वाली गर्मजोशी, प्यार और समर्थन का हमारे लिए बहुत अहमियत है और हम उसकी वाकई कदर करते हैं।”
हरशद चोपड़ा उर्फ आदित्य हुडा का कहना था, “बेपनाह प्यार और धोखे की अनूठी कहानी को बड़ी खूबसूरती से दिखाता है जो दो लोगों की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल डालती है। अभी तक का सफर हम दोनों के लिए काफी कुछ सिखाने वाला रहा है। हमारे प्रंशसक अपने अनंत प्यार एवं समर्थन के साथ जो शानदार प्रतिक्रिया न्यौछावर कर रहे हैं, उसे देखकर बहुत जबर्दस्त महसूस होता है। इंदौर आना हमेशा आनंददायक रहा है, यहां के लोग बहुत जिंदादिल और स्वागत करने वाले हैं। मैं मूँग की कुछ स्वादिष्ट कचौड़ियां खाने और मशहूर इंदौरी फरसन अपने साथ वापस ले जाने का इंतजार कर रहा हूँ।”
मौजूदा ट्रेक में, जोया और आदित्य ने शादी करके अपनी जिंदगी में एक नया अध्याय शुरु कर लिया है। जिस दिन से जोया ने हुडा बंगले में कदम रखा है, उस दिन से वह अपने नए परिवार को खुश करने की कड़ी कोशिश कर ही है। लेकिन कोई उसे गंभीर नतीजों भुगतने की धमकी दे रहा है। विभिन्न हालातों से गुजरने के बाद, जोया को शक होता है कि इसके पीछे अंजना (परिणीता बोरठाकुर) की साजिश है, लेकिन तब एक आश्चर्यजनक हकीकत उसके सामने आती है जब उसे पता चलता है कि यह कोई और है। जोया और आदित्य की जिंदगी में एक तबाही लाने के लिए आ रही हैं राजवीर की नानी (शगुफ्ता अली) जो जोया को विभिन्न हालातों में डालकर उसकी परीक्षा लेगी। क्या जोया पता लगा पाएगी कि यह अजनबी कौन है? क्या जोया हर-एक हालात पर काबू पा सकेगी?
Comments are closed.