न्यूज़ डेस्क : पंजाब और दिल्ली का मुकाबला काफी रोचक रहा l पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब में 9 विकेट पर 166 रन बनाए जो कि अभी तक का इस ग्राउंड का सबसे कम स्कोर है l पहले बल्लेबाजी करने आए पंजाब की टीम से सरफराज खान 39 और मिलर 43 के अलावा किसी ने कोई खास योगदान नहीं किया , जिसके कारण पंजाब की टीम 166 रन ही बना पाए l दिल्ली की तरफ से सबसे अधिक 3 विकेट क्रिस मॉरिस ने लिया l
Related Posts
जवाब में खेलने आई दिल्ली की टीम शुरू से इस मैच में अपनी पकड़ बनाए हुए दिखे l धवन 30 रन , श्रेयस अय्यर 28 रन इंग्राम 38 रन की मदद से दिल्ली यह मैच आसान जीते दर्ज करने जा रही थी , परन्तु वो यह मैच हार गई l अंत में दिल्ली के बल्लेबाजों ने अपने टीम का साथ नहीं दिया और यह मैच पंजाब की झोली में डाल दिया l पंजाब की तरफ से हैट्रिक विकेट ले कर पंजाब की जीत आसन कर दी और यह मैच पंजाब ने 14 रनों से जीत लिया l
Comments are closed.