सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने कहा है कि भारत के साथ 6 दिसंबर से शुरु हो रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। पोंटिंग ने कहा कि भारत के पास इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार , मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज हैं पर शायद वह पहले टेस्ट में भुवनेश्वर, उमेश और शमी के साथ उतरेंगे। पोंटिंग के अनुसार शमी बहुत अच्छे रिवर्स स्विंगर है। वहीं भुवी नई गेंद के साथ शानदार गेंदबाजी करते है जबकि उमेश की गति तेज है।
साथ ही कहा कि वह टीम में कुलदीप यादव जैसे लेग स्पिनर को जरूर शामिल कराना चाहेंगे। यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम मानी जा रही है। ऐसे में कोई भी अपनी तैयारी में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है। ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर गेंदबाज अहम भूमिका निभाते हैं। इस बार वैसे भी मेजबान टीम की बल्लेबाजी कमजोर मानी जा रही है।
Comments are closed.