टेंरेंस लुईस ने लाया रियलिटी शोज का काला सच सबके सामने

न्यूज़ डेस्क : पिछले कुछ समय से टीवी रियलिटी शो की बहार आई हुई है। हर दूसरे चैनल पर कोई न कोई रियलिटी शो देखने को मिल जाता है । कुछ पॉपुलर शो की बात करें तो इसमें ‘कौन बनेगा करोड़पति’, ‘इंडियन आइडल’, ‘डांस इंडिया डांस’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसे शो शामिल हैं ।

 

हाल ही में कोरियोग्राफर टेंरेंस लुईस ने इन रियलिटी शोज का काला सच सबके सामने ला दिया । टेरेंस कई डांस रियलिटी शो के जज रह चुके हैं । टेरेंस ने एक इंटरव्यू में बताया कि कंटेस्टेंट वोट पाने के लिए काफी मोटी रकम देते हैं । उन्होंने रियलिटी शो की तुलना राजनीतिक चुनाव से की । जिस तरह चुनाव में नेता खुद को जिताने के लिए पैसे देते हैं, ऐसा ही रियलिटी शोज के कंटेस्टेंट भी करते हैं । उन्होंने कहा, ‘वहां बहुत बड़ा खेल चलता है । आपको जीतने के लिए बहुत पैसे देने पड़ते हैं । वोटिंग अलग-अलग तरीकों से होती है । तो कंटेस्टेंट वोट पाने की हर संभव कोशिश करते हैं । लेकिन रियलिटी शो में कुछ बहुत टैलेंटेड लोग भी आते हैं ।

 

राघव जुयाल इसका अच्छा उदाहरण है । वो जीता नहीं था लेकिन इंडस्ट्री में आज भी काम कर रहा है ।’ ‘कंटेस्टेंट ऐसे लोगों को हायर करते हैं जो उनके लिए वोट और कॉल करें । चैनल इन सब में दखलअंदाजी नहीं करता क्योंकि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है । वो केवल ये चाहते हैं कि लोग उनका शो देखें । जब मुझे ये सब पता चला तो मैंने ऐसे शो का हिस्सा बनना बंद कर दिया ।

 

‘ टेरेंस जी5 की अगली वेब सीरीज ‘लव, स्लीप, रिपीट’ का प्रमोशन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ये सब बताया । बता दें कि टेरेंस ने फिल्म ‘लगान’, ‘झंकार बीट्स’, ‘रामलीला’ और कई म्यूजिक स्टेज शो को कोरियोग्राफ किया है । टेरेंट इटरनेशनल लेवल पर भी काफी मशहूर हैं ।

Comments are closed.