मेड्रिड। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की रैंकिंग जस की तस रही है इस रैकिंग के टॉप टैन सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ताजा रैंकिंग में रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप शीर्ष पर बरकरार हैं। डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी इस रैंकिंग में जर्मनी की एजेंलीक केर्बर से एक स्थान पीछे तीसरे स्थान पर हैं। केर्बर दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।
इसके अलावा, यूक्रेन की एलीना स्वितोलीना चौथे, जापान की नाओमी ओसाका पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं। अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस छठे, चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा सातवें, उनकी हमवतन कैरोलीना प्लिस्कोवा आठवें स्थान पर हैं। इसके साथ ही नौवें स्थान पर नीदरलैंड्स की किकि बर्टेस और रूस की डारिया कसातकीना 10वें स्थान पर बनी हुई हैं।
Comments are closed.