इंदौर, अप्रैल, 2019। शहर को पहली बार टेनिस जैसे अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट गतिविधि से बड़े पैमाने पर जोड़ने वाली अपनी तरह की एकमात्र और पहली जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, ‘टेनिस प्रीमियर लीग’ का भव्य आगाज़ टीमों की बिडिंग के साथ संपन्न हुआ। कुल चार टीमों को वर्चुअल तौर पर ढेर सारी मीठी चॉकलेट देकर 4 अलग अलग मेंटर्स ने अपने साथ जोड़ा। 23 अप्रैल से ये सारी टीमें चैंपियन बनने का अपना अभियान शुरू करेगी। इस अवसर पर चैम्पियन्स को प्राप्त होने वाली ट्रॉफी का अनावरण एयरपोर्ट डायरेक्टर सुश्री आर्यमा सान्याल ने चारों टीमों के ऑनर्स/मेंटर्स के साथ मिलकर किया। इनमें से एक क्रिस्टल की रनिंग ट्रॉफी होगी तथा 2 ट्रॉफ़ीज़ क्रमशः विजेता एवम उपविजेता को प्रदान की जाएंगी।
इस आयोजन को शहरवासियों के साथ ही स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाले हर एक व्यक्ति के लिए विशेष रूप से लेकर आया है ख्यात शिक्षण संस्थान ‘जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, इंदौर’। यह टेनिस लीग न केवल खेल के प्रति लोगों में उत्साह जगाएगी बल्कि टेनिस के खिलाड़ियों को अपनी क्षमता को परखने के अवसर भी देगी। टेनिस लीग की शुरुआत के पहले कदम के तौर पर शनिवार रात बिडिंग डिनर आयोजित किया गया। इसमें एड मैनम पैकेजिंग्स लिमिटेड एन्ड पॉलीमर पैकेजिंग्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रवीण अग्रवाल, मंगल ग्रुप के ऑनर तथा मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश मंगल, ऑयस्टर ग्रुप के प्रिंसिपल प्रमोटर श्री अविनाश अग्रवाल तथा वीएसएन इंटरनेशनल के श्री अमित बिदासरिया ने चारों टीमों के मेंटर की भूमिका निभाते हुए अपनी अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया।
खिलाड़ियों को प्रतीकस्वरूप वर्चुअल चॉकलेट्स देकर टीम मेंटर्स ने अपने साथ जोड़ा। इसके लिए प्रत्येक टीम ऑनर/मेंटर को 15,00000 चॉकलेट्स वर्चुअल तौर पर प्रदान की गई थीं। तथा प्रत्येक ग्रुप के लिए बेस प्राइज़ के तौर पर 25,000 चॉकलेट्स तय की गई थीं। अब 23 अप्रैल से इस चार दिवसीय ‘टेनिस चैम्पियन्स लीग’ के मैचेस की शुरुआत होगी जिसमें चारों टीमों के कुल 88 खिलाड़ी भाग लेंगे और 77 मैचेस खेले जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान श्री देवराज सिंह बड़गारा, चेयरपर्सन, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, ने सभी खिलाड़ियों, पालकों तथा सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन में ख्यात टेनिस प्लेयर तथा कोच श्री साजिद लोधी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री रुचिर जोधानी एवं श्री खालिद खिलजी ने किया।
Comments are closed.