2जी स्पेक्ट्रम पर फैसले के दिन टेलिकॉम कंपनियों के शेयर्स में उथल-पुथल

नई दिल्ली। करीब 7 साल पुराने और देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर अहम फैसला आ चुका है। फैसले के मुताबिक इस मामले से जुड़े नेता, व्यापारी और अधिकारी सब बरी हो चुके हैं। इस मामले की सुनवाई करने के बाद पटियाला हाऊस कोर्ट स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत में ओपी सैनी ने सभी तीनों मामलों में ए राजा कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया। अदालत के इस फैसले के बाद टेलिकॉम कंपनियों के शेयर्स में उथल-पुथल देखने को मिली।

भारतीय एयरटेल का हाल: करीब सवा 12 बजे देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनी एयरटेल के शेयर्स (-0.47%) यानी (-) 2.50 अंकों की गिरावट के साथ 526.10 के स्तर पर कारोबार करते देखे गए।

आइडिया सेल्युलर का हाल: हालांकि आइडिया सेल्युलर की स्थित थोड़ी बेहतर रही। आइडिया के शेयर (+3.82%) यानी 3.75 अंकों की तेजी के साथ 101.80 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखे गए।

टाटा टेलिकम्युनिकेशंस का हाल: वहीं टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर्स में भी गिरावट देखने को मिली। करीब सवा 12 बजे टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर्स (-0.12%) यानी -0.80 अंकों की गिरावट के साथ 680.20 पर कारोबार करते हुए देखे गए।

रिलायंस कम्युनिकेशंस का हाल: वहीं रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर्स की स्थिति भी थोड़ी बेहतर रही। दोपहर को कंपनी के शेयर्स (+9.61%) यानी +1.66 अंकों की तेजी के साथ 18.93 पर कारोबार करते हुए देखे गए।

कैग ने लगाया था घोटाले का अनुमान: गौरतलब है कि साल 2010 भारत के महालेखा नियंत्रक एवं परीक्षक यानि कैग ने स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में धांधली की बात कही थी इसके साथ अपनी रिपोर्ट में सरकारी खजाने को एक लाख 76 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया था।

Comments are closed.