तेजस्वी प्रकाश सोनी के धारावाहिक पहरेदार पिया की, में l

“मैं हमेशा ऐसे किरदारों की तलाश करती हूँ जो अलग हो और उससे पहले किसी और ने न निभाया हो”

तेजस्वी प्रकाश को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। जल्द ही वह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के धारावाहिक पहरेदार पिया की, में मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी। राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बने इस शो में तेजस्वी ने दीया की भूमिका निभाई है। दीया की शादी एक नौ साल के प्रिंस हर्षवर्धन सिंह (अफान खान) से हुई है। सीधी बातचीत में, खूबसूरत अदाकारा ने शो के कंसेप्ट, उसकी यूएसपी, सह-कलाकारों अफान खान, परमीत सेठी, जीतेन लालवानी और पूरी टीम के साथ उनकी इक्वेशन पर खुलकर जवाब दिए। पेश हैं उनसे बातचीत के

मुख्य अंशः
शो के प्रोमो को दर्शकों का बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है। क्या आप इस शो के कंसेप्ट के बारे में कुछ और बताएंगी।
पहरेदार पिया की, रतन सिंह और दीया के पति-पत्नी के किरदारों के ईर्द-गिर्द बना हुआ शो है। रतन 9 वर्षीय राजपूत प्रिंस हैं और उनकी जिंदगी खतरे में हैं। दीया की उनसे शादी होती है और उनकी पहरेदार बन जाती है। दोनों का आपसी रिश्ता ही उनकी ताकत है। धीरे-धीरे दीया अपने पति की पहरेदार बन जाती है और यह कहानी दिलचस्प बन जाती है।

शो का कंसेप्ट खास है। दीया का किरदार निभान के लिए आपने किस तरह की खास तैयारियां की हैं?
मैं हमेशा से ऐसे किरदारों की तलाश में रहती हूँ जो अलग हो और किसी और ने उस तरह का किरदार पहले कभी न निभाया हो। इस शो का कंसेप्ट अपने आप में अलग है। पहले टेलीविजन पर ऐसा कभी कोई शो नहीं आया है। नौ वर्षीय लड़के की पत्नी होने का किरदार बहुत चुनौतीपूर्ण है। दर्शकों के लिए भले ही अफान नौ साल का हो, मेरे लिए वह पेशेवर और एक बहुत अच्छा अभिनेता भी। मैं एक डायरेक्टर की एक्टर हूँ, जिससे मुझे दीया के किरदार को निभाने में काफी मदद मिली है।
किन वजहों से दीया का किरदार अलग और रोचक बन पड़ता है?
दीया रतन सिंह एक 18 साल की लड़की है। वह व्यवहार से ही कमिटेड, उत्साही, रोमांटिक और अनडिप्लोमेटिक है। व्यवहार में बहुत ही सामान्य होने के बाद भी संकट काल में उसका प्रदर्शन असाधारण हो जाता है।

वह किसी से भी शादी करने को तैयार है, लेकिन वह उसकी उम्र का हो। हालात उसे नौ वर्षीय रतन की पत्नी बना देते हैं। दीया आम तौर पर जल्दबाजी में फैसले नहीं लेती, लेकिन इस रिश्ते की ओर कदम बढ़ाने में देर नहीं लगाती। इसके लिए किसी से परामर्श भी नहीं करती। यहीं से विनम्र दीया के पहरेदार बनने की कहानी शुरू होती है। यह उसके व्यक्तित्व से बेहद अलग है। उनकी जिंदगी में यह बदलाव उन्हें यह अहसास दिलाता है कि वह मजबूत है और फैसले लेने में सक्षम है।
शो का हिस्सा बनने के लिए आपको किस बात ने प्रेरित किया?
यह एक अलग शो है। इसका कंसेप्ट भी सबसे हटकर है, जिसने मुझे इसकी ओर आकर्षित किया। भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण है। अपने से आधी उम्र के व्यक्ति के साथ काम करना वैसे भी आसान नहीं रहता। इस शो के पीछे जो सोच और कंसेप्ट है, वह बेहद खूबसूरत है। इसी वजह से मैं इस शो को इनकार नहीं कर सकी। पहली बार मैं दो पावर हाउस सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और शशि सुमित मित्तल, के साथ काम कर रही हूँ। इसके अलावा मान सिंह की भूमिका निभा रहे परमीत सेठी, रतन की माँ के तौर पर किशोरी शहाणे, रतन के काका सा के तौर पर जीतेन लालवानी, दीया के पिता के तौर पर गिरीश सचदेव, दीया की बहन के तौर पर मनीषा सक्सेना और दीया की माँ के रूप में अंजलि गुप्ता जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव भी बहुत अच्छा रहा। मैं बहुत आभारी हूँ मुझे इतने बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।

 

दीया और रतन के बीच का रिश्ता किस तरह का है?
दीया अपने रिश्ते में कमिटेड है। वह रतन को अपने पति के तौर पर स्वीकार कर चुकी है और उसकी पहरेदार के तौर पर खुद की प्रमुख जिम्मेदारी देखती हैं। दूसरी ओर, रतन ने आश्वस्त किया कि दीया का पूरा ख्याल रखा जाए और उसे जो भी चाहिए, वह उसे उपलब्ध कराया जाए। रतन को भरोसा है कि दीया उसकी जिंदगी में एक परी बनकर आई है। काकी माँ सा ने उन्हें परियों की खूब सारी कहानी सुना रखी है और वह दीया को उनमें से एक मानता है। रतन को भरोसा है कि उनके पिता जिस तरह माँ का ख्या रखते हैं, वैसे ही यदि वह दीया का ख्याल रखेंगे तो वह भी उनके साथ हमेशा रहेगी। दोनों ही यिन और यैंग की तरह है। दीया अपनी शादी में परिपक्वता के साथ ही स्थायित्व लाती है वहीं रतन उनके वैवाहिक जीवन में मासूमियत और एक उद्देश्य लाता है।
अफान के साथ आपका ऑफ स्क्रीन बॉन्ड कैसा है?
वह एक बेहद प्रतिभाशाली कलाकार है। वह बहुत जल्दी सीखते हैं। उनकी कलाकारी बेहतरीन है। हम कई दृश्यों में एक साथ स्क्रीन पर रहेंगे, जिस वजह से हमारा वक्त भी साथ ज्यादा गुजर रहा है। हमारी केमिस्ट्री भी बहुत ्च्छी है।

शो का नाम पहरेदार पिया की क्यों है?
दीया की शादी 9 साल के प्रिंस से हुई है और उसकी रक्षा करना ही उसकी जिम्मेदारी है। यह कदम गैर-पारंपरिक है। वह खुद को ऐसी परिस्थिति में पाती है, जहां प्रिंस की सुरक्षा के लिए उससे शादी करना ही एकमात्र विकल्प था।

आपने यह शो कहां शूट किया है?
राजस्थान के अनछुए हिस्से में हमने ज्यादातर शूटिंग की है। हम करीब 20 दिन तक मांडवा में रहे। फिर पांच दिन तक हमारी शूटिंग बीकानेर के लोकप्रिय हेरिटेज प्रॉपटी लक्ष्मी निवास पैलेस में हुई।

एक नौ साल के बच्चे की पत्नी का किरदार निभाना कितना आसान या मुश्किल रहा?
मैंने हमेशा वहीं किरदार चुने हैं, जो अलग हो। जिसे किसी ने उससे पहले न किया हो। इस शो का कंसेप्ट यूनिक है। इससे पहले टेलीविजन पर ऐसा कभी किसी ने नहीं किया। एक नौ साल के बच्चे की पत्नी का किरदार निभाना एक चुनौती है, जिसे मैंने स्वीकार किया है। दर्शकों के लिए अफान नौ साल का लड़का होगा, लेकिन मेरे लिए वह एक बेहद अच्छा कलाकार और पेशेवर है।

 

Comments are closed.