मुंबई। रणबीर कपूर बड़े परदे पर संजय दत्त बन कर कैसे दिखेंगे इसकी एक झलक अबसे कुछ देर बाद दुनिया को दिख जायेगी जब उनकी फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया जाएगा। लेकिन उससे पहले फिल्म का नाम घोषित कर दिया गया है l नाम है संजू l
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में संजय दत्त के जीवन के हर उतार-चढ़ाव को दिखाने वाली और साथ ही बकौल हिरानी, आज की युवा पीढ़ी को संजय दत्त के भटके हुए जीवन से सीख दिलाने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर, संजू बाबा की भूमिका में हैं। फिल्म का नाम ‘संजू’ होगा। फिल्म में अनुष्का शर्मा, दीया मिर्ज़ा , सोनम कपूर , परेश रावल , बमन ईरानी और विक्की कौशल भी हैं। इस टीज़र को मुंबई में लॉन्च करने के साथ आईपीएल मैच के दौरान भी दिखाया और वो भी करीब 80 चैनलों पर। फिल्म का पोस्टर जारी करने के साथ रिलीज़ डेट भी घोषित कर दी गई है जो 29 जून है।
दत्त बायोपिक में इनका होगा ऐसा रोल –
रणबीर कपूर – संजय दत्त
सोनम कपूर – संजू की 80 और 90 दशक की ख़ास दोस्त (माधुरी दीक्षित का नाम लिया जा रहा है )
अनुष्का शर्मा – फिल्म पत्रकार
मनीषा कोइराला – संजय दत्त की माँ, नर्गिस दत्त
दीया मिर्ज़ा – संजय दत्त की वर्तमान पत्नी मान्यता दत्त
परेश रावल – पिता सुनील दत्त
विक्की कौशल – संजय दत्त का करीबी दोस्त
करिश्मा तन्ना – संजय की एक और करीबी दोस्त लेकिन रिलेशनशिप नहीं बनी
संजय दत्त के जीवन पर जब फिल्म की घोषणा हुई थी तो उस समय ख़बरें आई थीं कि संजय दत्त को शक हो रहा था कि रणबीर उनको कैसे बड़े परदे पर उतार पाएंगे। संजय दत्त ने रणबीर को बॉडी बनाने को कहा था लेकिन उसके बाद रणबीर ने जिस तरह से अपने लुक और बॉडी पर काम किया उसे देख कर संजय दत्त ने उनकी जमकर तारीफ़ की। लोगों में सबसे ज़्यादा उत्साह और उत्सुकता इस बात की है कि रणबीर कपूर, संजय दत्त को बड़े पर्दे पर कैसे उतारते हैं .
Comments are closed.