श्रीलंका के खिलाफ एकदिवासिये मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा

नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज टीम का ऐलान कर दिया l टीम मे युवराज सिंह को जगह नहीं दी गई है वही अपने चयन का इंतज़ार कर रहे सुरेश रैना का भी चुनाव नहीं हुआ l साथ ही मोहमद शमी, आश्विन, जडेजा, कार्तिक उमेश यादव और ऋषभ पन्त का भी टीम मे चुनाव नहीं हुआ है l आश्विन और जडेजा का टीम मे चयन नहीं होना भी सबको आश्चर्यचकित करता है l

टीम इंडिया इस प्रकार है :- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप- कप्तान), महिंदर सिंह धोनी, केएल राहुल, मनीष पाण्डेय, अजिकान्य रहाने, केदार जाधव, हार्दिक पंडया, अकक्षर पटेल, कुलदीप यादव, याजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुम्रह, भुनेस्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर l 

 

 

 

Comments are closed.