टीसीएस आईटी विज 2017 इंदौर एडिशन 29 अगस्त

टीसीएस आईटी विज 2017 इंदौर एडिशन 29 अगस्त को स्कूली स्तर पर देशभर के 12 शहरों में आयोजित होने वाला भारत का सबसे बड़ा टेक क्विज

इंदौर: आईटी सेवाओं, परामर्श और बिजनेस सॉल्यूशंस के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस), ने आज घोषणा की कि स्कूली स्तर पर होने वाले देश के सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी क्विज ”टीसीएस आईटी विज-2017“ के अहमदाबाद एडिशन का आयोजन मंगलवार 29 अगस्त को इंदौर में किया जाएगा। यह आयोजन खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कैम्पस में, आईआईपीएस के समीप स्थित यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में होगा।

 इस क्विज के आयोजन में कक्षा 8-12 तक में पढ़ने वाले सभी स्कूली छात्रों को भाग लेने की पात्रता होगी। इसके लिए प्रत्येक शिक्षण संस्थान अधिक से अधिक 8 टीमें भेज सकता है। प्रत्येक टीम दो सदस्यों की होगी। इस आयोजन में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रखा गया है। टीसीएस आईटी विज 2017 का आयोजन देशभर में 12 विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा, जिनमें अहमदाबाद, बैंगलोर, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर तथा पुणे शामिल हैं। क्विज का हिस्सा बनने के इच्छुक संस्थानों को अपनी इंट्रीज 26 अगस्त या उससे पूर्व इस पते पर भेजनी होगी- सोनू शाह, टीसीएस आईटी विज कोऑर्डिनेटर, मैचबॉक्स, ए-21, वसंत विहार, एसबीआई के पीछे, सत्य साईं स्कूल चैराहे के समीप, ए.बी. रोड, इंदौर-452010, मध्य प्रदेश। अधिक जानकारी के लिए कृपया सम्पर्क करें- 9302597019।

क्विज का फॉर्मेट:प्रारंभिक लिखित दौर की टॉप सिक्स टीमें रीजनल्स फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। एक ही स्कूल से एक से अधिक टीमों के फाइनल में पहुंचने की स्थिति में प्रत्येक स्कूल से सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली एक टीम को ही मंच पर आमंत्रित किया जाएगा। रीजनल स्तर पर फाइनल में जीतने वाली टीम दिसंबर में मुम्बई में होने वाले “नेशनल फाइनल” इवेंट में भाग लेगी। रीजनल स्तर पर विजेता टीम एक टीचर या मार्गदर्शक सहित हवाई जहाज द्वारा मुंबई प्रस्थान करेगी।पुरस्कार:क्षेत्रीय (रीजनल) स्तर पर चैम्पियन बनने वाली टीम को इस वर्ष 60,000 रूपये मूल्य के गिफ्ट वाउचर से सम्मानित किया जाएगा, जबकि रनरअप्स को 40,000 रूपये मूल्य के वाउचर्स प्रदान किये जायेंगे। इसके साथ ही दोनों विजेताओं को स्पेशली डिजाइन की गई ट्रॉफी तथा मैडल्स भी प्रदान किये जाएंगे। फाइनल में जगह बनाने वाली छह टीमों को भी टीसीएस की ओर से विशेष पुरस्कार दिए जायेंगे, जिनमें डबल डफल जिम बैग्स, ओटीजी पैन ड्राइव, इयरफोन्स तथा ब्लूटूथ स्पीकर्स शामिल होंगे। रीजनल चैम्पियंस भी एक शिक्षक या परिजन के साथ मुंबई में होने वाले नेशनल फाइनल्स के लिए उड़ान भरेंगे। 

ट्विटर प्रतियोगिता:प्रत्येक शहर में होने वाले रीजनल फाइनल्स में सभी प्रतिभागियों के लिए एक ”ट्विटर कॉन्टेस्ट“ भी आयोजित होगी। टॉप टू हाइएस्ट ट्वीट्स तथा बेस्ट “ट्वीट ऑफ द डे” के लिए डबल डफल जिम बैग्स के साथ ब्लूटूथ स्पीकर्स के पुरस्कार दिए जाएंगे।प्रतियोगिता के आयोजन स्थलों से इत्र अन्य स्थानों के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए रीजनल फाइनल्स के लाइव वेबकास्ट का आयोजन किया जाएगा। इस वेब प्रसारण को ूूू.जबेपजूप्र.बवउ पर देखा जा सकेगा। यह क्विज मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर फोकस करेगा:ऽ टेक्नोलॉजी एनवॉयरनमेंट, बिजनेस, नए ट्रेंड्स और लीजेंड्स सहित विभिन्न क्षेत्रों और पक्षों से जुड़ी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की एप्लिकेशंस। ऽ क्लाउड कम्प्यूटिंग, एआई, बायोमेट्रिक्स, रोबोटिक्स, इंटरनेट की दुनिया, यूनिक वेबसाइट्स, आईटी बजवर्डस और एक्रोनिम्स जैसे उभरते क्षेत्र।ऽ वे क्षेत्र जिनपर आईटी ने विशेष प्रभाव छोड़ा है जैसे- वेब, शिक्षा, मनोरंजन, किताबें, म्यूजिक, मूवीज, बैंकिंग, एडवरटाइजिंग, स्पोर्ट्स, गेमिंग, सोशल मीडिया तथा मोबाइल्स की दुनिया।

 ऽ आईटी पर्सनालिटीज: ग्लोबल, नेशनल और लोकल,आईटी तथा कम्युनिकेशन कंपनियों के ब्रांड्स, सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स तथा ब्रांड्स, आईटी का इतिहास एवं इसके साथ ही इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (सूचना प्रौद्योगिकी) का विनोदपूर्ण पक्ष।टीसीएस आईटी विज के सम्बन्ध में:टीसीएस आई टी विज 1999 से शुरू हुआ एक ”नॉलेज इनिशिएटिव“ है जो कक्षा 8-12 तक के विद्यार्थियों के आयोजित होने वाला भारत का सबसे बड़ा इंटर स्कूल आई टी क्विज है। इस क्विज का लक्ष्य आईटी स्किल्स के महत्व को उभारना तथा जागरूकता पैदा करना तथा विद्यार्थियों को उन्नतिशील दृष्टिकोण के माध्यम से तकनीक को देखने में सक्षम बनाना है। आज के समाज और अर्थव्यवस्था में आईटी अभिन्न भूमिका निभा रहा है साथ ही यह विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के लिए यह बुनियादी योग्यता के रूप में भी सामने आ रहा है। इस संदर्भ में टीसीएस क्विज का यह मंच कम्प्यूटर साइंस और आईटी के क्षेत्र में एक प्रभावी पूरक के तौर पर काम करता है क्योंकि क्विज के लिए ढूंढें गए अधिकांश सवाल एकेडेमिक क्षेत्र से बाहर के हैं जो विद्यार्थियों को किताबों से अलग हटकर देखने को भी प्रेरित करते हैं। यह क्विज विद्यार्थियों के लिए कक्षा जैसे वातावरण से बाहर एक वैकल्पिक शिक्षण उपकरण (लर्निंग टूल्स) की तरह काम करता है। आईटी क्विज आयोजनों के क्षेत्र में अग्रणी के तौर पर कार्यरत टीसीएस आईटी विज, बुद्धिमता पूर्ण तथा रोचक प्रश्नों के साथ ही नए टेक्नीकल कॉन्सेप्ट्स जैसे सॉफ्टवेयर पर आधारित राउंड्स, गेमिफिकेशन और एनीमेशन के सम्मिश्रण के साथ क्विजिंग की दुनिया में एक आदर्श प्रस्तुत कर रहा है. 

 

Comments are closed.