टाटा संस में ग्लोबल कॉरपोरेट अफेयर्स प्रेसीडेंट होंगे एस जयशंकर, एन चंद्रशेखरन को करेंगे रिपोर्ट

नई दिल्ली । पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर टाटा समूह के नए ग्लोबल कॉरपोरेट अफेयर्स प्रेसीडेंट होंगे। टाटा संस ने सोमवार को यह घोषणा में कहा कि वे नई भूमिका में टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को रिपोर्ट करेंगे। वे टाटा समूह के वैश्विक कारपोरेट मामलों और अंतरराष्ट्रीय रणनीति विकास से जुड़े मामले देखेंगे। टाटा संस का अंतरराष्ट्रीय कार्यालय उन्हें रिपोर्ट करेगा। साथ ही वह टाटा समूह की कंपनियों को उनकी व्यवसायिक स्थिति मजबूत बनाने तथा विदेश में उनकी पैठ मजबूत बनाने में मदद करेंगे।

जयशंकर को कूलिंग ऑफ पीरियड से मिली मुक्ति?

भारत सरकार के पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को नौकरशाहों के लिए निर्धारित कूलिंग ऑफ पीरियड से मुक्ति मिल गई है। अब उन्हें टाटा समूह ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। टाटा समूह ने उन्हें अपने वैश्विक कॉरपोरेट मामलों का अध्यक्ष नियुक्त किया है। टाटा संस ने उनकी नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा कि जयशंकर एन चंद्रशेखरन को रिपोर्ट करेंगे, जो कि टाटा संस के मौजूदा अध्यक्ष हैं।

उल्लेखनीय है कि भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी जयशंकर जनवरी, 2015 से जनवरी 2018 तक विदेश सचिव रह चुके हैं। वे 1977 में भारतीय विदेश सेवा में आए। उन्होंने सिंगापुर में उच्चायुक्त और चीन व संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) में राजदूत का पद संभाला। उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच असैन्य परमाणु समझौता कराने में भी अहम भूमिका निभाई।

Comments are closed.