जेट के लिए कोई प्रस्ताव नहीं, अभी केवल आरंभिक बातचीत : टाटा संस
नई दिल्ली। टाटा समूह की कंपनियों की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने कहा कि वित्तीय संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज की हिस्सेदारी खरीदने पर बातचीत अभी प्रारंभिक दौर में है। कंपनी ने इस संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं दिया है। निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी एक बयान में कंपनी ने कहा, पिछले कुछ दिनों में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जेट एयरवेज में टाटा की रुचि के बारे में अटकलें बढ़ गई हैं। बयान में कहा गया, हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि बातचीत अभी आरंभिक दौर में है और कंपनी में हिस्सेदारी लेने का कोई प्रस्ताव अभी नहीं दिया गया है।
जेट एयरवेज ने हाल की उन खबरों को खारिज किया था कि वह टाटा एसआईए एयरलाइंस के साथ विलय करेगी। कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने इस पर कोई चर्चा नहीं की है।
उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक, टाटा-जेट के प्रस्तावित सौदे से टाटा को अपने एयरलाइन कारोबार को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जिसके स्वामित्व में अभी दो एयरलाइन हैं। वर्तमान में मलेशिया की किफायती विमानन कंपनी एयर एशिया में टाटा की हिस्सेदारी है। कंपनी 2015 से संयुक्त उद्यम एयर लाइन एयर विस्तारा भी चला रही है, जिसमें सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) की हिस्सेदारी है।
Comments are closed.