(नई दिल्ली) टाटा मोटर्स, गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स के बीच करार

नई दिल्ली। भारत में यात्री वाहन सेगमेंट के लिए टाटा मोटर्स और गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया लिमिटेड (जीओएलआईएल) ने को-ब्रांडेड लुब्रिकेंट्स लांच करने को लेकर एक करार पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पीवीबीयू) मयंक पारीक ने कहा, जीओएलआईएल के साथ मिलकर हम ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता के उत्पाद मुहैया करवाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

लुब्रिकेंट्स की गुणवत्ता अच्छी होने से वाहनों के इंजन की क्षमता में अभिवृद्धि होगी। गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रवि चावला ने कहा, हम टाटा मोटर्स जैसे सम्मानित ब्रांड के साथ साझेदारी करके काफी गौरवान्वित हैं। इस साझेदारी से हमारे यात्री वाहन सेगमेंट में हमें अपनी क्षमता बढ़ाने का मौका मिलेगा। यह करार दोनों कंपनियों के लिए लाभकारी है। इस मौके पर दोनों कंपनियों के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Comments are closed.